चतरा फिल्म फेस्टिवल में लखी माई फिल्म का किया गया स्क्रीनिंग
खोरठा भाषा में बनी है पूरी फिल्म
बरही (हजारीबाग): होरिल यादव फ़िल्म प्रोडक्शन तले बनी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म लखी माई को दो दिवसीय 9व 10 जनवरी को झारखंड के चतरा जिले में फिल्म फेस्टिवल कार्यक्रम में स्क्रीनिंग किया गया। बता दे की पंचायत रसोइया धमना के पुरहरा गांव के समाज सेवी होरील यादव के पुत्र नितेश कुमार ने इस फिल्म का निर्देशन, कैमरा, एडिटिंग, वॉइस ओवर एवम रिसर्च किया है। इस फ़िल्म के मुख्य पत्र नितेश कुमार के अपने नाना–नानी दामोदर यादव एवम जमनी देवी ने किया है। फिल्म की शूटिंग पुरहारा में ही किया गया और एडिटिंग मेवेरिक फिल्मर्स, रांची, जेसी फिल्म चंडीगढ़, संतोष एचडी वीडियोग्राफी, ग्लोबल फोटोग्राफी बरही, एवम पाहन स्टूडियो ओरमांझी में किया गया है। स्क्रिप्टिंग प्रणय प्रबोध पाठक ने किया है। फ़िल्म में किसानो की नो महीने की यात्रा को दिखाया गया है, जिसमे धान कि खेती की विधि, इससे जुड़े परंपरा एवम संघर्ष को दिखाया गया है।
निर्देशक नितेश कुमार अपने इस सफलता के लिए अपने स्वर्गीय पिता, नाना नानी, गुरु श्री प्रकाश सर, बीजू टोप्पो सर, मेघनाथ सर, रूपेश साहू, तुषार, पुरुषोत्तम, रोहित पांडे, हिमांशु, रौशन एवम पूरे गाववासियो को देते है।