रामभक्तों ने इंगुनिया, मचला व ककरौला में किया पूजित अक्षत का वितरण
22 जनवरी को इंगुनिया मंदिर में जलेगा 1008 राम ज्योति, ग्रामीणों ने की तैयारी
चौपारण प्रखण्ड के ग्राम इंगुनिया के रामभक्तों ने मचला व ककरौला में किया पूजित अक्षत का वितरण। 8स दौरान पूरे ग्रामीण पूरे उत्साह के साथ रामभक्तों का स्वागत किया। रामभक्तों ने एक- एक घर जा कर अयोध्या धाम स आये पूजित अक्षत व पत्रक देते हुवे सभी से अपने घरों व मंदिरों में रामज्योति जलाने का आग्रह किया। मौके पर राम लगन सिंह, रामबृक्ष सिंह, दिनेश शर्मा, राम खेलावन शर्मा, राज किशोर शर्मा,
राम प्रकाश सिंह, अवधेश सिंह, शिव कुमार पांडेय, राजेश सिंह, महेश सिंह, सुबोध कुमार सिंह, आशुतोष सिंह, अभय सिंह, दिलीप सिंह, रामानंद पांडेय, रंजीत सिंह, कपिल देव सिंह,अजय सिंह, मृत्युंजय सिंह, पवन सिंह, कौशल किशोर सिंह,
अरविंद कुमार सिंह, नवीन सिंह, हरिहर पांडेय, बिक्की चंद्रवंशी, उज्ज्वल चंद्रवंशी, ठकुरी प्रजापति, संतोष प्रजापति, संजय सिंह, सिधेश सिंह, मनोहर ठाकुरशत्रुघ्न चंद्रवंशी,अंगद सिंह, नीलेश सिंह, पिंटू सिंह, उमेश रविदास, निर्मल रविदास, मुकेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, निवास, रितेश, कौशिक पासवान, रिशु, शशि, मंतोष सिंह
सागर,अमरजीत अनूप सिंह, सुजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह व सहित सैकड़ों रामभक्त शामिल हुवे।
22 जनवरी को इंगुनिया मंदिर में जलेगा 1008 राम ज्योति, ग्रामीणों ने की तैयारी
चौपारण प्रखण्ड के ग्राम इंगुनिया के रामभक्तों ने मचला व ककरौला में किया पूजित अक्षत का वितरण। 8स दौरान पूरे ग्रामीण पूरे उत्साह के साथ रामभक्तों का स्वागत किया। रामभक्तों ने एक- एक घर जा कर अयोध्या धाम स आये पूजित अक्षत व पत्रक देते हुवे सभी से अपने घरों व मंदिरों में रामज्योति जलाने का आग्रह किया। मौके पर राम लगन सिंह, रामबृक्ष सिंह, दिनेश शर्मा, राम खेलावन शर्मा, राज किशोर शर्मा, राम प्रकाश सिंह, अवधेश सिंह, शिव कुमार पांडेय, राजेश सिंह, महेश सिंह, सुबोध कुमार सिंह, आशुतोष सिंह, अभय सिंह, दिलीप सिंह, रामानंद पांडेय, रंजीत सिंह, कपिल देव सिंह,अजय सिंह, मृत्युंजय सिंह, पवन सिंह, कौशल किशोर सिंह, अरविंद कुमार सिंह, नवीन सिंह, हरिहर पांडेय, बिक्की चंद्रवंशी, उज्ज्वल चंद्रवंशी, ठकुरी प्रजापति, संतोष प्रजापति, संजय सिंह, सिधेश सिंह, मनोहर ठाकुरशत्रुघ्न चंद्रवंशी,अंगद सिंह, नीलेश सिंह, पिंटू सिंह, उमेश रविदास, निर्मल रविदास, मुकेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, निवास, रितेश, सागर,अमरजीत अनूप सिंह, सुजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह व सहित सैकड़ों रामभक्त शामिल हुवे।