आज मंदिर में होगा भगवान राम का प्रवेश, जानिए 22 जनवरी तक के कार्यक्रम
अयोध्या में भगवान राम से जुड़े कार्यक्रम अंतिम दौर में हैं। वैसे तो 22 जनवरी को भगवान राम लाला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी, लेकिन इससे जुड़े कार्यक्रम आज से ही शुरू हो गए हैं। प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान भी शुरू हो गए हैं।
इसी क्रम में भगवान रामलला आज यानी 17 जनवरी को अपने मंदिर में प्रवेश करेंगे। राम लला की प्रतिमा को रामजन्मभूमि परिसर का भ्रमण कराया जााएगा। इसके बाद गर्भगृह का शुद्धीकरण होगा। इसके अगले दिन यानी 18 जनवरी को वह स्वयं गर्भगृह में प्रवेश करेंगे। इस दौरान मंदिर परिसर में यज्ञ और हवन चलता रहेगा।
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और धर्माचार्य संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी के अनुसार 18 जनवरी 2024 से मूर्ति अधिवास शुरू होगा। दोनों समय जलाधिवास होगा। साथ ही सुगंधि और गंधाधि वास भी होगा। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को प्रात: फल अधिवास और शाम को धान्य अधिवास होगा। इसी तरह 20 जनवरी को प्रात: शर्करा, मिष्ठान और मधु अधिवास होगा। शाम को औषधि और शय्या अधिवास होगा।
जानिए राम लला के लिए किस दिन होगा कौन सा कार्यक्रम होगा
16 जनवरी को अनुष्ठान की शुरुआत, प्रायश्चित्त और कर्मकूटि पूजन
17 जनवरी को श्रीराम लला की प्रतिमा का परिसर भ्रमण और गर्भगृह का शुद्धिकरण
18 जनवरी से अधिवास प्रारंभ. तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास और गंधाधिवास होगा
19 जनवरी को प्रातः धान्याधिवास औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास होगा. राम मंदिर में यज्ञ अग्निकुंड की स्थापना की जाएगी
20 जनवरी को शर्कराधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास कार्यक्रम होगा. इस बीच गर्भ ग्रह को 81 कलश, अलग-अलग नदियों के जल से पवित्र किया जाएगा
21 जनवरी को मध्याधिवास, शय्याधिवास होगा
22 जनवरी को रामलला के विग्रह की आंखों से पट्टी खोली जाएंगी और उन्हें दर्पण दिखाया जाएगा
रामलला का हो रहा द्वादश अधिवास
अशोक तिवारी ने बताया है कि भगवान राम सूर्यवंशी हैं और आदित्य भी द्वादश हैं, इसलिए रामलला का द्वादश अधिवास हो रहा है। इसके अलावा 22 जनवरी तक चतुर्वेद यज्ञ भी होगा।
राम लला के चलते बढ़ रही गोल्ड की मांग
वहीं खबरों के मुताबिक, लखनऊ में सोने और चांदी के सिक्कों की मांग काफी बढ़ गई है। अकेले कानपुर को राम मंदिर और राम दरबार को चित्रित करने वाले कीमती धातुओं से बने 5000 सिक्कों के ऑर्डर मिले। भक्तों द्वारा विभिन्न आकारों में भगवान राम की 1000 से अधिक मूर्तियों का ऑर्डर दिया गया। शादी के मौसम के बावजूद, सोने की वस्तुओं और सिक्कों के कारण भगवान राम की छोटी मूर्तियों की मजबूत मांग बनी हुई है।
इसके अलावा अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे राम मंदिर का काम भी तेजी से पूरा हो रहा है। राम मंदिर के लिए लोगों का जोश ओ जुनून कुछ ऐसा है कि हर कोई अपनी ओर से कुछ न कुछ भेंट कर रहा है। चल्ला श्रीनिवास शास्त्री भगवान राम के खड़ाऊ (1 किलो सोने और 7 किलो चांदी से बने) को उत्तर प्रदेश के अयोध्या ले जा रहे हैं।
अयोध्या में तैयार हो रहे है भव्य श्रीराम मंदिर के लिए अहमदाबाद में तैयार हुए ध्वज दंड के बाद अब 500 किलोग्राम का नगाड़ा भी 800 किलोग्राम के विशेष रथ के साथ अहमदाबाद से अयोध्या के लिये प्रस्थान कर चुका है।
राम मंदिर में लगेगा दरवाजों पर 100 किलो सोना
रामलला के मंदिर में सोने का दरवाजा करीब 12 फीट ऊंचा और 8 फीट चौड़ा है। आने वाले 3 दिन में 13 और दरवाजे लगाए जाएंगे। ये दरवाजे गर्भगृह की ऊपरी मंजिल पर लगाए जा रहे हैं। गर्भगृह में सिर्फ 1 दरवाजा होगा। इसके चौखट के ऊपर भगवान विष्णु की शयन मुद्रा में चित्र को उकेरा गया है। राम मंदिर में कुल 46 दरवाजे लगेंगे। इनमें से 42 पर 100 किलोग्राम सोने की परत चढ़ाई जाएगी।
वहीं दिल्ली के 100 से ज्यादा बाजार राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव को मनाने के लिए तैयार हैं। व्यापार मंडल को उम्मीद है कि इस दिन 15 हजार करोड़ रुपये का बिजनेस हो सकता है। दिल्ली के मार्केट एसोसिएशन, जिनमें बड़े व्यापारी, उद्योगपति और संगठन इस उत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। कैट ने कहा था कि 22 जनवरी को 50,000 करोड़ रुपये से अधिक के अतिरिक्त व्यापार हो सकता है।
राम मंदिर के मॉडल, भगवान राम के कपड़े, मुकुट, धनुष, झंडे, लॉकेट्स, की रिंग और श्री राम की फोटोज की काफी डिमांड है। वहीं झंडे 60 रुपये से 300 रुपये तक में बिक रहे हैं। राम मंदिर के मॉडल 200 रुपये से एक हजार रुपये तक बिक रहे हैं।
आज मंदिर में होगा भगवान राम का प्रवेश, जानिए 22 जनवरी तक के कार्यक्रम
अयोध्या में भगवान राम से जुड़े कार्यक्रम अंतिम दौर में हैं। वैसे तो 22 जनवरी को भगवान राम लाला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी, लेकिन इससे जुड़े कार्यक्रम आज से ही शुरू हो गए हैं। प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान भी शुरू हो गए हैं।
इसी क्रम में भगवान रामलला आज यानी 17 जनवरी को अपने मंदिर में प्रवेश करेंगे। राम लला की प्रतिमा को रामजन्मभूमि परिसर का भ्रमण कराया जााएगा। इसके बाद गर्भगृह का शुद्धीकरण होगा। इसके अगले दिन यानी 18 जनवरी को वह स्वयं गर्भगृह में प्रवेश करेंगे। इस दौरान मंदिर परिसर में यज्ञ और हवन चलता रहेगा।
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और धर्माचार्य संपर्क प्रमुख अशोक तिवारी के अनुसार 18 जनवरी 2024 से मूर्ति अधिवास शुरू होगा। दोनों समय जलाधिवास होगा। साथ ही सुगंधि और गंधाधि वास भी होगा। उन्होंने बताया कि 19 जनवरी को प्रात: फल अधिवास और शाम को धान्य अधिवास होगा। इसी तरह 20 जनवरी को प्रात: शर्करा, मिष्ठान और मधु अधिवास होगा। शाम को औषधि और शय्या अधिवास होगा।
जानिए राम लला के लिए किस दिन होगा कौन सा कार्यक्रम होगा
16 जनवरी को अनुष्ठान की शुरुआत, प्रायश्चित्त और कर्मकूटि पूजन
17 जनवरी को श्रीराम लला की प्रतिमा का परिसर भ्रमण और गर्भगृह का शुद्धिकरण
18 जनवरी से अधिवास प्रारंभ. तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास और गंधाधिवास होगा
19 जनवरी को प्रातः धान्याधिवास औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास होगा. राम मंदिर में यज्ञ अग्निकुंड की स्थापना की जाएगी
20 जनवरी को शर्कराधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास कार्यक्रम होगा. इस बीच गर्भ ग्रह को 81 कलश, अलग-अलग नदियों के जल से पवित्र किया जाएगा
21 जनवरी को मध्याधिवास, शय्याधिवास होगा
22 जनवरी को रामलला के विग्रह की आंखों से पट्टी खोली जाएंगी और उन्हें दर्पण दिखाया जाएगा
रामलला का हो रहा द्वादश अधिवास
अशोक तिवारी ने बताया है कि भगवान राम सूर्यवंशी हैं और आदित्य भी द्वादश हैं, इसलिए रामलला का द्वादश अधिवास हो रहा है। इसके अलावा 22 जनवरी तक चतुर्वेद यज्ञ भी होगा।
राम लला के चलते बढ़ रही गोल्ड की मांग
वहीं खबरों के मुताबिक, लखनऊ में सोने और चांदी के सिक्कों की मांग काफी बढ़ गई है। अकेले कानपुर को राम मंदिर और राम दरबार को चित्रित करने वाले कीमती धातुओं से बने 5000 सिक्कों के ऑर्डर मिले। भक्तों द्वारा विभिन्न आकारों में भगवान राम की 1000 से अधिक मूर्तियों का ऑर्डर दिया गया। शादी के मौसम के बावजूद, सोने की वस्तुओं और सिक्कों के कारण भगवान राम की छोटी मूर्तियों की मजबूत मांग बनी हुई है।
इसके अलावा अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समय जैसे जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे राम मंदिर का काम भी तेजी से पूरा हो रहा है। राम मंदिर के लिए लोगों का जोश ओ जुनून कुछ ऐसा है कि हर कोई अपनी ओर से कुछ न कुछ भेंट कर रहा है। चल्ला श्रीनिवास शास्त्री भगवान राम के खड़ाऊ (1 किलो सोने और 7 किलो चांदी से बने) को उत्तर प्रदेश के अयोध्या ले जा रहे हैं।
अयोध्या में तैयार हो रहे है भव्य श्रीराम मंदिर के लिए अहमदाबाद में तैयार हुए ध्वज दंड के बाद अब 500 किलोग्राम का नगाड़ा भी 800 किलोग्राम के विशेष रथ के साथ अहमदाबाद से अयोध्या के लिये प्रस्थान कर चुका है।
राम मंदिर में लगेगा दरवाजों पर 100 किलो सोना
रामलला के मंदिर में सोने का दरवाजा करीब 12 फीट ऊंचा और 8 फीट चौड़ा है। आने वाले 3 दिन में 13 और दरवाजे लगाए जाएंगे। ये दरवाजे गर्भगृह की ऊपरी मंजिल पर लगाए जा रहे हैं। गर्भगृह में सिर्फ 1 दरवाजा होगा। इसके चौखट के ऊपर भगवान विष्णु की शयन मुद्रा में चित्र को उकेरा गया है। राम मंदिर में कुल 46 दरवाजे लगेंगे। इनमें से 42 पर 100 किलोग्राम सोने की परत चढ़ाई जाएगी।
वहीं दिल्ली के 100 से ज्यादा बाजार राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव को मनाने के लिए तैयार हैं। व्यापार मंडल को उम्मीद है कि इस दिन 15 हजार करोड़ रुपये का बिजनेस हो सकता है। दिल्ली के मार्केट एसोसिएशन, जिनमें बड़े व्यापारी, उद्योगपति और संगठन इस उत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। कैट ने कहा था कि 22 जनवरी को 50,000 करोड़ रुपये से अधिक के अतिरिक्त व्यापार हो सकता है।
राम मंदिर के मॉडल, भगवान राम के कपड़े, मुकुट, धनुष, झंडे, लॉकेट्स, की रिंग और श्री राम की फोटोज की काफी डिमांड है। वहीं झंडे 60 रुपये से 300 रुपये तक में बिक रहे हैं। राम मंदिर के मॉडल 200 रुपये से एक हजार रुपये तक बिक रहे हैं।