Tuesday, April 15, 2025

समृद्ध भारत:- ब्रिटेन और सऊदी अरब से बढ़ा भारत का गोल्ड रिजर्व

ब्रिटेन और सऊदी अरब से बढ़ा भारत का गोल्ड रिजर्व

सऊदी अरब और ब्रिटेन से ज्यादा भारत के पास गोल्ड रिजर्व है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल [डब्ल्यूजीसी] कि लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार भारत विश्व में नौवें सबसे बड़े गोल्ड रिजर्व के रूप में उभरा है। भारत अपने 2191.53 टन सोने के रिजर्व के साथ जिसका मूल्य 131,795 मिलियन डॉलर है, सऊदी अरब और ब्रिटेन जैसे बड़े देशों को पीछे छोड़ दिया है।

[डब्ल्यूजीसी] कि रिपोर्ट के मुताबिक 8,133.46 टन गोल्ड रिजर्व के साथ अमेरिका ने टॉप पर बना हुआ है, जिसका मूल्य 489,133 मिलियन डॉलर था। वहीं जर्मनी 3,352 टन के अनुमानित गोल्ड रिजर्व के साथ दुसरे स्थान पर रहा। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल कि रिपोर्ट के अनुसार इटली तीसरे नंबर पर रहा, इसके साथ ही फ़्रांस चौथे पर रहा, वहीं रूस पांचवें स्थान पर रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!