कौन होंगे प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के पात्र? इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ शुरू करने की घोषणा की। यह एक ऐसी योजना है जो उपभोक्ताओं को छत पर सौर पैनल उपलब्ध कराएगी।
योजना को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा था कि, सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं। आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो।
उन्होंने आगे लिखा कि, अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” प्रारंभ करेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा। अब हम आपको ये बताने जा रहा है कि, इस योजना का लाभ किसे मिलेगा।
क्या है प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना?
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना एक केंद्र प्रायोजित योजना है इसके तहत 1 करोड़ से ज्यादा घरों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाये जायेंगे। जिसकी मदद से लोगों को ऊर्जा का एक स्वच्छ साधन मिलेगा। साथ ही इसका उद्देश्य ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता लाना है। प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्ग के व्यक्तियों को रूफटॉप सोलर प्रोग्राम के तहत शामिल करना है।
प्रधानमंत्री ने यह भी अनुरोध किया कि आवासीय उपयोगकर्ताओं को बड़ी संख्या में छत पर सौर ऊर्जा चुनने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़ा राष्ट्रीय अभियान शुरू किया जाए।
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि सूर्य की ऊर्जा का उपयोग छत वाले प्रत्येक घर द्वारा अपने बिजली के बिल को कम करने और उन्हें अपनी बिजली की जरूरतों के लिए वास्तव में आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया जा सकता है।
कौन हैं इस योजना के लिए पात्र
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के माध्यम से 1 करोड़ परिवारों को छत पर सौर ऊर्जा तक पहुंच प्रदान की जाएगी। यह योजना गरीब और मध्यम आय वाले परिवारों को उनके बिजली बिल कम करने में मदद करने के लिए है।
आवेदकों को भारत का स्थायी निवासी होना आवश्यक है।
आवेदकों की वार्षिक आय 1 या 1.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदक किसी भी सरकारी सेवा से नहीं जुड़ा होना चाहिए।
योजना के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का लाभ लेने के लिए आवेदकों को नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट देने पड़ सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए प्रधानमंत्री योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है।
आवेदक का आधार कार्ड
अधिवास प्रमाणपत्र
बैंक पासबुक
पासपोर्ट साइज फोटो
राशन कार्ड
आवेदक का आय प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
बिजली का बिल