Sunday, November 24, 2024

सुरक्षा गार्ड में लगे मजदूरों को आठ माह से नहीं मिला वेतन-

सुरक्षा गार्ड में लगे मजदूरों को आठ माह से नहीं मिला वेतन-

राजकेशरी कंपनी के मुख्य गेट में जड़ा ताला, घंटों कार्य बाधित —-

बरकट्ठा:- सिक्सलेन चौड़ीकरण कार्य करा रही कंपनी राजकेशरी प्राइवेट लिमिटेड के सुरक्षा गार्ड में लगे मजदूरों को आठ माह से वेतन नहीं मिलने पर शुक्रवार को कंपनी के मुख्य गेट में ताला लगा दिया। मजदूर अपने वेतन की मांग को लेकर गेट के समक्ष धरने पर बैठ गए। मौके पर जिप सदस्य प्रतिनिधि सीके पाण्डेय, गोल्डन सिक्युरिटी सर्वीस एजेंसी के प्रोवाइडर सुरज शांडिल्य संचालक सुभाष शांडिल्य‌ मौजूद थे। जिप सदस्य प्रतिनिधि सीके पाण्डेय ने कहा कि आठ माह से मजदूरों को वेतन नहीं मिलना दुर्भाग्य की बात है। जहां मजदूर रात दिन मेहनत करते हैं। और लोगों को समय पर मजदूरी नहीं मिले तो इससे घृणित कार्य और क्या हो सकता है। सिक्युरिटी गार्ड एजेंसी के संचालक ने कहा कि कंपनी के पास एक वर्ष का पैसा बकाया है। जो कंपनी पे नहीं कर रही है जिसके कारण मजदूरों को वेतन नहीं मिल पा रहा है। वहीं जिप सदस्य प्रतिनिधि सीके पाण्डेय के नेतृत्व में राजकेशरी कंपनी के अधिकारी मो अजहरुद्दीन और सिक्युरिटी सर्वीस एजेंसी के संचालक की बैठक में सोमवार तक दो माह की वेतन और तीन महीने के अंदर सभी बकाया भुगतान करने पर सहमति बनी। मौके पर सुरक्षा गार्ड उमेश कुमार राम, धानेश्वर गोस्वामी,पाचु महतो,झमन साव, सुकरा उरांव, राजेन्द्र राणा, मोती निषाद, साबिर अली, मुमताज आलम,मो मुख्तार,सलामत मियां,छोटू यादव, संतोष पाण्डेय, दर्शन महतो, सुजान बास्के, विजय सिंह समेत आदि लोग मौजूद थे। 

—–

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!