Monday, November 25, 2024

प्रशांत नायर, अंगद प्रताप, अजित कृष्णन, शुभांशु शुक्ला Gaganyaan मिशन के चारों एस्ट्रोनॉट्स आए सामने

प्रशांत नायर, अंगद प्रताप, अजित कृष्णन, शुभांशु शुक्ला Gaganyaan मिशन के चारों एस्ट्रोनॉट्स आए सामने

पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम के पास थुंबा में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (वीएसएससी) का दौरा किया. जहां उन्होंने Gaganyaan Mission के लिए चुने गए चारों एस्ट्रोनॉट के नाम प्रशांत बालाकृष्णन नायर, अंगद प्रताप, अजीत कृष्णन और शुभांशु शुक्ला पेश किए.

पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा, ‘मुझे खुशी है कि आज मुझे इन अंतरिक्ष यात्रियों से मिलने और उन्हें देश के सामने पेश करने का मौका मिला. मैं पूरे देश की तरफ से उन्हें बधाई देना चाहता हूं… आप आज के भारत का गौरव हैं.’

पीएम मोदी ने जिन नामों का ऐलान किया उनमें फायटर पायलट प्रशांत बालकृष्णन नायर, अंगद प्रताप, अजीत कृष्णन और शुभांशु शुक्ला शामिल हैं. इनमें प्रशांत केरल के पलक्कड़ के नेनमारा के मूल निवासी हैं, जो वायु सेना ग्रुप कैप्टन के रूप में कार्यरत हैं.

ये चारों एस्ट्रोनॉट भारत में हर तरह के फाइटर जेट्स उड़ा चुके हैं. इसलिए फाइटर जेट्स की कमी और खासियत जानते हैं. इन सभी की ट्रेनिंग रूस के जियोजनी शहर में स्थित रूसी स्पेस ट्रेनिंग सेंटर में हुई है. अभी ये सब बेंगलुरु के एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग फैसिलिटी में रहकर ट्रेनिंग ले रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!