धारा 370 हटने के बाद पहली बार PM Modi का श्रीनगर दौरा, तो कश्मीरियों को मिल रहे धमकी भरे कॉल: रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मैराथन दौरे जारी हैं। अभी 4 मार्च से 6 मार्च तक 5 राज्यों के दौरे के बाद अब पीएम मोदी आज यानी 7 मार्च को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी का यह धारा 370 हटने के बाद पहला कश्मीर दौरा है।
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पहली बार कश्मीर यात्रा पर जाएंगे। जिसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करके साझा की है।
प्रधानमंत्री मोदी 7 मार्च को दोपहर करीब 12 बजे बख्शी स्टेडियम, श्रीनगर पहुंचेंगे, जहां एक जनसभा को संबोधित कर 6400 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का अनावरण करेंगे।
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा-“मैं विकसित भारत विकसित जम्मू कश्मीर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 7 मार्च को श्रीनगर में रहूंगा। वहां से राष्ट्र को विभिन्न विकास कार्य समर्पित किए जाएंगे। उनमें से सबसे अधिक कृषि-अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने से संबंधित 5000 करोड़ रुपए के विकास कार्य की शुरुआत होगी। पर्यटन से जुड़े विभिन्न कार्य भी राष्ट्र को समर्पित किए जाएंगे।”