टीपीसी उग्रवादी संगठन और पुलिस के बीच हुआ मुठभेड़,
पुलिस की गोली से कुछ नक्सली घायल होने की सूचना तथा पुलिस को हथियार भी हाथ लगी।
रुक रुक कर दिनभर में दो बार हुआ मुठभेड़ दोनों बार कई राउंड चली गोलियां
बड़कागांव थाना क्षेत्र के आंगों पंचायत अंतर्गत गुडकुवा के किचुनिया कोच जंगल में टीपीसी उग्रवादी संगठन व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुआ है। जिसमें दिनभर में रूक रूककर दो बार मुठभेड़ हुआ। एक बार मुठभेड़ सुबह 10:30 बजे फिर पुलिस को दबिश को देख 1:45 बजे दोबारा दोनों के बीच मुठभेड़ हुआ। उग्रवादी संगठन की ओर से एरिया कमांडर दिवाकर उर्फ प्रताप जी तथा पुलिस की ओर से पुलिस कप्तान अरविंद कुमार सिंह मोर्चा संभाले हुए हैं। जिसमें दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चली है। पुलिस की गोली से टीपीसी उग्रवादियों के कुछ सदस्यों को गोली लगने कि सूचना तथा कुछ हथियार पुलिस को हाथ लगी है। वहीं टीपीसी अपने घायल साथियों को भागने में सफल रहें। पुलिस कि सर्च अभियान चल रही है। जिसमें बड़कागांव एसडीपीओ कुलदीप कुमार ,इंस्पेक्टर अनिल सिंह , उरिमारी थाना प्रभारी, रामकुमार पतरातू थाना प्रभारी, बड़कागांव थाना प्रभारी मुकेश कुमार,डाडीकला थाना प्रभारी पिंटू कुमार,केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार ,और आंगो पिकेट प्रभारी छोटू उरांव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल है। बताते चले की शुक्रवार सुबह चेलंगदांग पुल में टीपीसी के द्वारा गोलीबारी की गई थी, उसी शाम पुलिस के द्वारा चूरू गढा से एक अपराधिक किस्म व्यक्ति को उठाकर उसके कहे या प्राप्त गतिविधि अनुसार छापामारी अभियान चल रहा है।
वहीं कुछ दिन से टीपीसी उग्रवादी संगठन का इस क्षेत्र में चहल कदमी बढ़ गई है। एक सप्ताह के अंदर तीन बार गोलीबारी होना क्षेत्र में चर्चा का विषय पत्थर कारोबारी,बालू कारोबारी, कोयला कारोबारी हड़कपं मची हुई है।