Saturday, September 21, 2024

अवैध अफीम व ब्राउन शुगर के साथ पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

अवैध अफीम व ब्राउन शुगर के साथ पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

 

सुजेक सिन्हा

 

चतरा / अवैध अफीम व ब्राउन शुगर के साथ एक अभियुक्त को चतरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार केसरी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि चतरा एसपी विकास पांडेय को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की बेहराबाद एवं करमा पुल के पास कुछ लोगों द्वारा अवैध अफीम की खरीद बिक्री की जाने वाली है। जिसके सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर दोनों जगह पर बारी-बारी से छापामारी किया गया। इसी क्रम में बजराही मोड़ से एक व्यक्ति दिवाली गंझू को पकड़ा गया, जिसके पास से 1.6 किलोग्राम गाढ़ा तरल अफीम एवं 06 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। सिमरिया थाना कांड संख्या- 44/24 दिनांक- 15/03/24 धारा- 18/27/29 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है। 

तथा गुप्त सूचना के आधार पर लावालौंग थाना क्षेत्र के बेहराबाद से लावालौंग पुलिस टीम के द्वारा राजेश गंझू के घर से 4.5 किलोग्राम अफीम एवं करमा ग्राम के पुल के पास से एक मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर- JH13E-4504 के डीक्की में अफीम रखकर तस्करी करने वाले को गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी के क्रम में उक्त मोटरसाइकिल के डिक्की से 1 किलोग्राम ठोस अफीम मोटरसाइकिल सहित जब्त किया गया। जबकि तस्करी करने वाला भागने में सफल रहा। इस संबंध में लव लॉन्ग थाना कांड संख्या- 13/24 दिनांक-15/03/24 धारा- 18/27/29 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया। दोनों कांड संख्या में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त मैं दिवाली गंझू उम्र 24 वर्ष, पिता स्वर्गीय बिगन गंझू, सा0- सरहचिया, थाना लावालौंग, जिला चतरा का रहने वाला है। छापामारी दल में सिमरिया एसडीपीओ अजय कुमार केसरी, पुलिस निरीक्षक उमेश राम, थाना प्रभारी सिमरिया, थाना प्रभारी लावालौंग, पुलिस अवर निरीक्षक नंदलाल कुमार सिमरिया समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!