बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन, झारखंड में तेज हवाओं के साथ वर्षा-वज्रपात का येलो और ऑरेंज अलर्ट
बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर झारखंड के मौसम पर भी पड़ेगा. चक्रवात के असर से झारखंड के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. वज्रपात भी होने की आशंका है. इसके बाद तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे एक बार फिर ठंड का एहसास होगा.
19 मार्च को 10 जिलों में ओलावृष्टि का येलो अलर्ट
राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक, 19 मार्च को इन 10 जिलों में तेज हवाएं चलेंगी, जिसकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर हो सकती है. इसके साथ ही गरज के साथ बारिश और वज्रपात भी होने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी रांची, गुमला, खूंटी, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की भी संभावना है.