Saturday, September 21, 2024

दो को चार बनाने के चक्कर में दो धाराएं, दो लाख व स्कार्पियो बरामद

दो को चार बनाने के चक्कर में दो धाराएं, दो लाख व स्कार्पियो बरामद, 

 

चौपारण जीटी रोड पर कल उस समय अफ़रातफ़री मच गई जब फिल्मी स्टाइल में दो को चार करने के चक्कर में भीड़ पड़े। हुआ यूं कि झबुलाल कुमार यादव पिता- स्व० माधो यादव ग्राम- कनकी थाना- गिद्दी जिला- हजारीबाग ने चौपारण पुलिस को सूचना दी गई कि चार व्यक्ति पैसा डबल करने का झांसा देकर दो लाख रुपये लुटकर गया (बिहार) कि ओर भाग रहे है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानां प्रभारी दीपक कुमार सिंह एक छापामारी दल का गठन करते हुए उक्त युवक से सम्पर्क स्थापित कर अपराधकर्मियो का पीछा कर चतरा मोड़ के पास सूचना दाता के बतायेनुसार स्कारपियो गाड़ी से भाग रहे दो अपराधियो को पकड़ लिया तथा दो अपराधी भागने में सफल रहे। पकड़े गए अपराधियो को थाना लाने के उपरांत पुछ- ताछ के क्रम में पकड़ाये अपराधी अपना अपना 

 

 विजय पासवान पिता- राजकुमार पासवान ग्राम- हंटरगंज (डेबो) थाना हंटरगंज जिला चतरा , नारायण दास पिता- मुनेश्वर रविदास ग्राम- किमिनिया पचफेड़ी थाना- बरकट्ठा जिला- हजारीबाग ने झबुलाल कुमार यादव एंव उसके साथियो से पैसा डबल करने के नाम पर दो लाख रुपये का ठगी करने की बात स्वीकार किया गया सूचनादाता के आवेदन पर चौपारण थाना काण्ड 74/ 24 धारा-406/420/171/385/504/506/34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है। आवेदक झबुलाल कुमार यादव ने अपने आवेदन में जिक्र किया है कि

पकडे गए आरोपियो ने 16 मार्च को मो नं0-7084814689 से मो0नं0-6204819345 पर संतोष कुमार दांगी ग्राम-ईटखोरी नाम व्यक्ति ने फोन करके 04-05 घंटे के अंदर रुपये को डबल करने का स्किम के संबंध में बताया था, जिसके झांसा में आकर सुचनादाता अपने साथियों के साथ मिलकर दो लाख रूपया का इंतजाम कर अपराधकर्मियों के द्वारा बताये गए स्थान पर पहुंचे जहां पकड़े गए अपराधकर्मी सूचनादाता से सम्पर्क स्थापित कर 4- 5 घंटे में रुपये डबल करने की बात कहकर सूचनादाता से तीन व्यक्ति पैसा लेकर चले गये तथा सिक्युरिटी के तौर पर पकड़े गये नारायण दास को सूचनादाता एवं उनके साथियों के साथ छोड़ दिया। जब पैसा दिये हुए 04-05 घंटे का समय व्यतीत हो गया, तब सूचनादाता के द्वारा सिक्युरिटी के तौर पर छोड़े गये व्यक्ति को पैसा लेकर गये लोगों को बुलाया, जिसपर सूचनादाता से पैसा लेकर जाने वाले अपराधी सफेद रंग का स्कॉरपियो गाड़ी से केमाफ्लाईज वर्दी में पहुंचे और सूचनादाता तथा उनके साथियों को पुलिस का डर दिखाते हुए अपने साथी नारायण दास को उनलोगों से छुड़ाकर अपने साथ लेकर गया बिहार की ओर भागने लगे। सूचनादाता ने तुरंत चौपारण पुलिस को सूचना दिया गया, जिसपर कार्रवाई करते हुए संलिप्त दो अपराधर्मियों को पकड़ा, जिनके पास से सफेद रंग का स्कार्पियो जेएच 13 – 8506, पुलिस लिखा हुआ बोर्ड, वर्दी, दो हंटर, तीन मोबाईल बरामद किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!