Saturday, April 19, 2025

बरेली से पकड़ा गया साजिद का भाई जावेद, अब खुलेगा बदायूं में दो बच्चों की निर्मम हत्या का राज, सुने क्या कहा

बरेली से पकड़ा गया साजिद का भाई जावेद, अब खुलेगा बदायूं में दो बच्चों की निर्मम हत्या का राज

Badaun Case: बदायूं डबल मर्डर केस के दूसरे आरोपी जावेद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था. उसपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. जावेद को बरेली से गिरफ्तार किया गया।

 

बदायूं में 2 बच्चों की हत्या में शामिल मृतक साजिद का भाई जावेद देर रात बरेली से गिरफ्तार किया गया. जावेद घटना के बाद से मोबाइल बंद करके दिल्ली भाग गया था. जावेद को देर रात सैटेलाइट बस स्टैंड पर स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा. बरेली पुलिस ने जावेद को बदायूं पुलिस के हवाले किया. जावेद का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है. कहा जा रहा है कि जावेद दिल्ली से आकर बरेली में सरेंडर करने की फिराक में था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!