Saturday, September 21, 2024

सड़क हादसे में युवक की मौत, ग्रामीणों ने घंटों जाम किया जीटी रोड 

सड़क हादसे में युवक की मौत, ग्रामीणों ने घंटों जाम किया जीटी रोड 

एक सप्ताह में दुसरे बाइक सवार की हुई मौत

 

सड़क निर्माण कार्य एजेंसी सूरक्षा नियमों की खुलेआम उड़ा रही धज्जियां 

 

जीटी रोड बनने लगी है मौत की सड़क, जान जोखिम में डालकर सड़क पर चल रहे लोग —–

 

 

 

संवाददाता बरकट्ठा:- जीटी रोड चौड़ीकरण कार्य करा रही कौशल इंफ्रास्ट्रक्चर की लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान मनोज रजक पिता रामू रजक 36 वर्ष ग्राम जरमुने बगोदर निवासी के रूप में हुई है। वह अपने ससुराल सिंघरावां चौपारण से अपने घर जरमुने जा रहा था। इसी क्रम में बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय के सामने जीटी रोड पर ट्रेलर नम्बर एनएल 01 एल 6399 ने अपने चपेट में ले लिया। हादसे के पश्चात मनोज रजक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, बगोदर विधायक बिनोद सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव ने मृतक के परिजनों को दस लाख रुपए मुआवजा की मांग किया। विधायक बिनोद सिंह ने कहा कि यह सड़क दुघर्टना एनएचएआई की लापरवाही के कारण घटी है। हो रहे सड़क दुघर्टना में लोगों की असमय मृत्यु हो रही है। इस दुर्घटना के लिए एनएचएआई और कौशल इंफ्रास्ट्रक्चर की अधिकारी शामिल हैं इन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए।

 

विदित हो दो दिनों पूर्व ही डुमरीयाटांड घंघरी निवासी सुरेंद्र सोरेन की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई थी। पिछले एक साल में दर्जनों लोग सड़क दुघर्टना में असमय काल के गाल में समा गए हैं। सड़क निर्माण एजेंसी कौशल इंफ्रास्ट्रक्चर को ना ही किसी जनप्रतिनिधि से और ना किसी प्रशासनिक पदाधिकारीयों से भय है। जितना सड़क दुघर्टना में लोगों की मौत हो परन्तु इस कम्पनी को कोई फर्क नहीं पड़ता है। यह सड़क सुरक्षा नियमों की खुलेआम धज्जियां उडा रही है। सड़क किनारे रहने वाले लोगों का कहना है कि यह सड़क निर्माण कितने सालों तक चलेगा। अभी और कितने लोगों को असमय मौत के मुंह में जाना पड़ेगा। कोई गारंटी नहीं है। 

———

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!