Saturday, September 21, 2024

‍गौ तस्करों के खिलाफ चौपारण पुलिस की बड़ी कार्यवाई, 6 गिरफ्तार

‍गौ तस्करों के खिलाफ चौपारण पुलिस की बड़ी कार्यवाई, 6 गिरफ्तार

दो पिकअप में 14 पशुधन को क्रूरता पूर्वक किया था बंद, 47 हजार नगद भी बरामद

चौपारण:- गुरुवार की रात्रि में गुप्त सूचना मिली कि ग्राम-चय से 02 पिकअप वाहनों में अवैध रूप से गौवंशीय पशुओं को क्रूरता पूर्वक लोडकर कालाबाजारी करने हेतु बंगाल ले जाने की तैयारी है। इस सूचना पर चौपारण थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने एक छापामारी दल का गठन किया उनके अलाव चौपारण थाना में पदस्थापित पु०अ०नि० निलेश कुमार रंजन एवं पु०अ०नि० रतन टुड्डू तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

प्राप्त सूचना के आलोक में गठित छापामारी दल के साथ मिलकर त्वरित कार्रवाई करते हुए चतरा मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान सूचनानुसार 02 पिकअप वाहन कमशः 1. पंजीयन संख्या-जेएच-02ए यू- 8613 एवं 2. पिकअप वाहन पंजियन सं० जेएच-02वाई-2398 को अवैध रूप से गौवंशीय पशुओं को लोड कर तस्करी हेतु ले जाने के कम में पकड़ा गया। जिसके जांच के कम में उक्त दोनों छोटी वाहनों में कुल 14 गौवंशीय पशुओं को क्रूरता पूर्वक लदा पाया गया। इस कार्रवाई के दौरान गौवंशीय पशुओं को तस्करी करने हेतु ले जा रहे 06 गौ तस्करों
शहजाद अली उम्र करीब 40 वर्ष पिता-मंजूर अली सा०-चकसार थाना चौपारण, 2. सद्दाम हुसैन उम्र करीब 31 वर्ष पिता-ताहिर हुसैन सा०-चयकला थाना चौपारण 3. संजर हुसैन उम्र करीब 33 वर्ष पिता जाहिद हुसैन सा०-चयकला थाना चौपारण 4. मो० सबा अख्तर उम्र करीब 30 वर्ष पिता-मो० बाबुजान सा०-चयखुर्द थाना-चौपारण 5 अहद अली उम्र करीब 21 साल पिता-असलम अली सा0-चायकला थाना-चौपारन 6 तकीउद्दीन उम्र करीब 31 वर्ष पिता-नसीब अहमद सा०-चयखुर्द सभी जिला-हजारीबाग को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से तलाशी के क्रम में कुल 47,840 / रू0 नकद भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि बरामद गौवंशीय पशुओं को तस्करी करने हेतु बंगाल ले जाया जा रहा था। साथ ही पकड़े गये तस्करों के द्वारा इस गौ तस्करी में ग्राम-चय के गुड्डू व्यापारी, सबलु, दुलारे एवं अन्य को भी शामिल होने की बात बताया हैं। जिनके विरूद्ध सत्यापन उपरांत विधि- सम्मत् कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!