Saturday, April 19, 2025

चौपारण पुलिस को मिली एक और कामयाबी, लगभग 4.5 किलो अफीम के साथ दो गिरफ्तार

चौपारण पुलिस को मिली एक और कामयाबी, लगभग 4.5 किलो अफीम के साथ दो गिरफ्तार

 

थाना प्रभारी की कार्यशैली से लगातार मामलों का हो रहा उद्बोधन

 

चौपारण:- गुरुवार को दिन में पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को गुप्त सूचना मिली कि चतरा गिद्धौर से बिना नंबर का मोटरसाईकिल से 02 युवक अवैध रूप से अफीग लेकर तस्करी करने हेतु चौपारण की ओर आ रहे है। सूचना उपरांत थाना प्रभारी चौपारण दीपक कुमार सिंह ने छापामारी हेतु एक टीम का गठन किया गया, जिसमें जिसमें उनके अलावे चौपारण थाना में पदस्थापित पु०अ०नि० निलेश कुमार रंजन, पु०अ०नि० बिन्देश्वर महतो एवं सशस्त्र बल शामिल थे। प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु गठित टीम के सदस्यों के द्वारा अस्थायी अंतर जिला चेकपोस्ट बेढ़नाबारा के पास पहुंचकर चतरा-ईटखोरी की ओर से आ रहे वाहनों का सघन रूप से जांच करने लगा। जांच के क्रम में चतरा-इटखोरी की ओर से सूचनानुसार एक बिना नंबर के मोटरसाईकिल पर सवार 02 युवकों को आता हुआ देखकर उन्हें रुकने का ईशारा किया तो दोनों अपना मोटरसाईकिल घुमाकर वापस इंटखोरी की ओर भागने लगे। जिनका साथ गये बल के सहयोग से पीछा करके खदेड़कर पकड़ लिया। पकड़ने के उपरांत नाम-पता पूछने पर पकड़ाये व्यक्तियों के द्वारा अपना-अपना नाम कमशः 1. सोनू कुमार विश्वकर्मा उम्र करीब 22 वर्ष पिता-लखन मिस्त्री ग्रामथाना-गिद्धौर जिला-चतरा एवं 2 पवित्र कुमार दांगी उर्फ बिट्टू उम्र करीब 21 वर्ष पिता-अवध कुमार दांगी ग्राम थाना गिद्धौर जिला चतरा बताये, जिनकी तलाशी लेने पर सोनू कुमार विश्वकर्मा उम्र करीब 22 वर्ष पिता-लखन मिस्त्री ग्रामथाना गिद्धौर जिला-चतरा के पास से एक ग्रे रंग का बैग में पारदर्शी प्लास्टिक में बांधकर रखा करीब 4 किलो 400 ग्राम अफीम बरामद हुआ, जिस संदर्भ में चौपारण थाना काण्ड सं0-110/24 दिनांक-11.04.2024 धारा-414/34 भा०द०वि० एवं 17 (सी०)/18 (सी०) एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज कर अनुसंधानभार पु०अ०नि० निलेश कुमार रंजन को सौंपा गया है। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!