Tuesday, December 3, 2024

जहरीले सर्प दंश से मासुम की मौत,गाॅव में पसरा मातम

जहरीले सर्प दंश से मासुम की मौत,गाॅव में पसरा मातम

अप

संवाददाता बरकट्ठा:-प्रखंड के चेचकपी पंचायत अंतर्गत उपरैली डेबो गांव में बीते रात आठ वर्षीय सुरुचि कुमारी, पिता स्वर्गीय सुभाष सिंह को जहरीले कोबरा सांप के डंसने से मौत हो गई । घटना की सूचना ग्रामीणों ने चेचकपी पंचायत मुखिया रीता देवी व मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर शोक व्यक्त करते हुए परिवार को सांत्वना दिया और हर संभव मदद करने का आश्वासन देते हुए सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा जताया। मृतक मासुम की मां कंचन देवी ने बताया कि मेरे पति का मौत विगत 4 साल पूर्व ही हो चुका है जो घर में एक मात्र कमाऊ व्यक्ति था । उन्होंने बताया कि मेरे उपर दुखों का पहाड़ टुट गया है, जीवन निर्वाह के लिए जीना दुभर हो गया है। वहीं मकान भी बिल्कुल कच्चा और जर्जर हालत में है,जो गिरने की स्थिति में है। घटना की जायजा लेने के बाद मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव ने आश्वासन देते हुए कहा कि इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया जाएगा और अविलंब अंबेडकर आवास मुहैया कराने का आश्वासन दिया। मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव ने अपना निजी खर्चे से तत्काल अनाज मुहैया कराया। ताकि परिवार का कुछ भरण पोषण में मदद हो । मौके पर वार्ड सदस्य महेंद्र सिंह ब्रह्मदेव सिंह मोहन साव काली सिंह हुलास सिंह पुनीत सिंह तथा कई ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!