Tuesday, November 26, 2024

जनवितरण प्रणाली हुआ अपग्रेड, नियम हुआ टाइट, कार्डधारी कर सकेगें फाइट

जनवितरण प्रणाली हुआ अपग्रेड, नियम हुआ टाइट, कार्डधारी कर सकेगें फाइट

डीलर पास बचा हुआ अनाज रहेगा शेष, बेचने पर डीलर को देना होगा घर से

राज्य सरकार ने जनवितरण प्रणाली में होने वाले गबन को रोकने और गरीबो के बीच अनाज वितरण को गंभीरता से लिया है इसीलिए जनवितरण प्रणाली के नियमो में विशेष परिवर्तन किया है। इस नियम से कार्डधारियों को काफी राहत मिलेगी। अब डीलर के पास बचा हुआ अनाज डीलर का नही बल्कि वह अनाज सरकार का होगा। अब जनवितरण प्रणाली में सब कुछ ऑनलाइन कर दिया गया है। कार्डधारी बायोमेट्रिक सिस्टम से अनाज उठा रहे है। डीलर पास बचा हुआ अनाज ऑनलाइन दिखेगा और बचा हुआ माल डीलर पास सरकार का रहेगा शेष, इतना ही नही अगले माह डीलर को बचा हुआ अनाज काट कर दिया जाएगा। अनाज बेचने पर डीलर को घर से देना होगा, अब हर हाल में कार्डधारियों को अनाज मिलेगा।अब इस नियम के तहत जनवितरण प्रणाली में होने वाले गबन पर रोक लगेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!