Tuesday, November 26, 2024

नशा के सौदागरों के विरुद्ध अब तक कि बड़ी कार्यवाई, एक गिरफ्तार

नशा के सौदागरों के विरुद्ध अब तक कि बड़ी कार्यवाई, एक गिरफ्तार

लगभग एक करोड़ रुपये के अफीम, डोडा, गांजा व कत्था बरामद, मकान मालिक फरार

 

लगातार जारी रहेगी कार्यवाई, क्षेत्र को नशामुक्त करना लक्ष्य- एसपी

 

चौपारण:- शनिवार को पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग को गुप्त सूचना मिली कि चौपारण थाना क्षेत्र से 02 व्यक्ति मोटरसाईकिल से अफीम एवं डोडा तस्करी करने हेतु बिहार ले जाने वाले हैं, जिसके आधार पर त्वरित र्कावाई हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बरही सुरजीत कुमार एवं थाना प्रभारी, चौपारण पु०अ०नि० दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें उक्त दोनों पदाधिकारियों के अलावे चौपारण थाना में पदस्थापित पु०अ०नि० सुबीन्द्र राम, पु०अ०नि० दिव्य प्रकाश, पु०अ०नि० निलेश कुमार रंजन एवं सशस्त्र बल शामिल थे। प्राप्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई टीम लीडर को चोरदाहा चेकपोस्ट में चेकिंग अभियान चलाकर अफीम एवं डोडा ले जा रहे तस्करों को पकड़ने का निर्देश दिया, जिसके आलोक में गठित टीम के सदस्यों के द्वारा चोरदाहा चेकपोस्ट में चेकिंग अभियान चलाकर मोटरसाईकिल से अफीम एवं डोडा ले जा रहे एक व्यक्ति रामवृक्ष यादव उम्र करीब 40 वर्ष पिता-स्व० सोमर यादव ग्राम-बैजनाथपुर थाना-सिद्धगढ़ (मोहनपुर) जिला-गया (बिहार) को पकड़ लिया गया तथा मोटरसाईकिल पर सवार एक अन्य व्यक्ति कृष्णा यादव पिता कुमारी यादव सा०-बैजनाथपुर थाना- सिद्धगढ़ (मोहनपुर) जिला-गया (बिहार) मोटरसाईकिल से कूदकर भागने में सफल हो गया। पकड़ाये व्यक्ति के पास से एक प्लास्टिक के बोरी में पिसा हुआ करीब 39 कि०ग्राम डोडा एवं उसके बरामद मोटरसाईकिल के डिक्की से करीब 2.9 किलोग्राम अफीम बरामद हुआ। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में पता चला कि वह उक्त बरामद अवैध मादक पदार्थ को चौपारण थानान्तर्गत ग्राम-नावाडीह स्थित मोहन गंझू के घर से लेकर जा रहा था। तत्पश्चात गठित टीम सदस्यों के द्वारा पकड़ाये व्यक्ति के निशानदेही पर मोहन गंझू के घर पर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में मोहन गंझू अपने घर से भाग निकला। परन्तु उसके घर की तलाशी के क्रम में प्लास्टिक बाल्टी में रखा 08 किलोग्राम एवं स्टील केन में रखा 3 किलो 100 ग्राम कुल 11 किलो 100 ग्राम अफीम, 04 प्लास्टिक बोरा में बांधकर रखा करीब 26 किलो डोडा, एक थैला एवं 02 प्लास्टिक के बोरा में रखा 8 किलो 250 ग्राम गांजा एवं 02 प्लास्टिक के बोरा में कुल 28 किलोग्राम कत्था बरामद हुआ। जिस संदर्भ में चौपारण थाना काण्ड सं0-113/24 दिनांक-14.04.2024 धारा-414/34 भा0द0वि0, 17 (सी0) / 18 (सी0) एन0डी0पी0एस0 अधिनियम एवं 33 भारतीय वन अधिनियम दर्ज किया गया है। जिसके बाद गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस बाबत प्रेस वार्ता कर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि आगे भी इसी तरह से अवैध मादक पदार्थ के तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!