117 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 3 युवक दबोचे गए, दो बाइक भी जब्त
प्लास्टिक की बोरियों में खाद्य सामग्रियों के बीच छुपा कर करते थे कारोबार
चौपारण:- नशा के सौदागरों के खिलाफ थाना प्रभारी दीपक कुमार की लगातार चल रही कार्यवाई की आज की कड़ी में भी 117 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 3 को धर दबोचा गया। गुरुवार की रात्रि में सूचना मिली कि चौपारण की ओर से 02 मोटरसाईकिली में 03-04 व्यक्ति प्लास्टिक के बोरियों में छीपाकर अंग्रेजी शराब तस्करी करने हेतु बिहार ले जाने वाले हैं। इस सूचना पर एक छापामारी दल का गठन किया गया, जिसमें थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह के अलावे चौपारण थाना में पदस्थापित पु०अ०नि० दिव्य प्रकाश, पु०अ०नि० निलेश कुमार रंजन एवं चौपारण थाना रिजर्व गार्ड का बल शामिल था। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु चोरदाहा चेकपोस्ट पहुंचकर वहां तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं बल के साथ मिलकर चौपारण की ओर से आने वाली वाहनों का सघन रूप से जांच-पड़ताल के दरम्यान सूचनानुसार दो मोटरसाईकिल बीआर-02एबी-5562 व बीआर-02ए एल-5163 पर 04 लोगों को सवार होकर मोटरसाईकिल में प्लास्टिक का बोरी लोडकर आता हुआ देखने पर उनलोगों को रूकने का ईशारा किया गया। जिसके बाद मोटरसाईकिल सवार लोग पुलिस बल को चेकिंग करता हुआ देखकर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस की तत्प्रता से 03 लोगों को खदेड़कर पकड़ लिया गया तथा एक व्यक्ति भागने में सफल हो गया। पकड़ाये लोगो में 1.नितीश कुमार पिता-सुरेन्द्र यादव ग्राम-मंगुरा थाना- मोहनपुर जिला-गया (बिहार), 2. विकास कुमार पिता-रामचन्द्र यादव ग्राम-मंगुरा थाना-मोहनपुर जिला गया (बिहार) एवं एवं 3. अशोक कुमार पिता-लखन यादव ग्राम-मंगुरा थाना-मोहनपुर जिला गया (बिहार) बताये। पकड़ाये व्यक्तियों के पास से स्र्स्टलिंग रिजर्व (बी-7), इम्पेरियल ब्लू एवं रॉयल स्टेग कम्पनी 375 एम०एल० का कुल 117 पीस अवैध अग्रेजी शराब बरामद किया गया, जिसे पकड़ाये लोगों के द्वारा प्लास्टिक के बोरियों के अंदर बिस्किट वगैरह के कार्टूनों में भरकर तस्करी हेतु ले जाया जा रहा था, जिस संदर्भ में चौपारण थाना काण्ड सं0-118/24 दिनांक-19.04.2024 धारा-414/272/273/290/34 भा०द०वि० एवं 47 (ए) उत्पाद अधिनियम दर्ज कर अनुसंधानभार पु०अ०नि० निलेश कुमार रंजन को सौंपा गया है। बताते चलें कि थाना प्रभारी के द्वारा लगभग प्रत्येक दिन नशा के सौदागरों के विरुद्ध कार्यवाई की जा रही है।