रांची: इंडिया गठबंधन की उलगुलान रैली में हंगामा, कार्यकर्ताओं ने खूब भांजी कुर्सी, एक घायल,
राहुल गांधी की अचानक तबियत बिगड़ी, सभा में नही लेंगे भाग
Video Player
00:00
00:00
रांची: उलगुलान रैली में बीच पंडाल आपस में भिड़े राजद-कांग्रेस के कार्यकर्ता। चतरा से गठबंधन के उम्मीदवार केएन त्रिपाठी के गुट से मारपीट की सूचना है। एक कार्यकर्ता का सिर फटने से घायल हो गया। सिटी एसपी ने मामला शांत कराया और घायल को अस्पताल भेजा। इस रैली में राहुल गांधी को भाग लेना था लेकिन उनकी अचानक तबियत खराब होने सूचना है लोग कयास लगा रहे है कि वे रैली में भाग नही ले पाएंगे।