18 गौवंशीय पशु लदे मिनी ट्रक जब्त, 1 गिरफ्तार, दो पशुओं ने तोड़ा दम
चौपारण:- शुक्रवार की रात्रि में पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के द्वारा गुप्त सूचना दी गयी कि गया (बिहार) की ओर से एक DCM वाहन पंजियन संख्या- UP-15GT-6009 में गौवंशीय पशुओं को कुरता पूर्वक लोडकर तिरपाल से ढंककर तस्करी करने हेतु बंगाल वधशाला में ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर मेरे द्वारा एक छापामारी दल का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई हेतु छापामारी दल के साथ चोरदाहा चेकपोस्ट पहुंचकर गया (बिहार) की ओर से आने वाली वाहनों का सघन जांच किया जाने लगा। इसी दरम्यान समय करीब 04:00 बजे एक नारंगी रंग का DCM वाहन तिरपाल ढंका हुआ आता हुआ दिखाई दिया, जिसके नजदीक आने पर सूचनानुसार पंजियन
संख्या- UP-15GT-6009 देखकर वाहन चालक को वाहन रोकने का ईशारा किया तो वाहन चालक
वाहन को तेजी से चलाते हुए चोरदाहा चेकपोस्ट से भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पकड़ने
हेतु पिछा करने पर वाहन का चालक अपना वाहन को साइड में खड़ा करके वाहन से कूदकर
भागने ही वाला था कि साथ आये पुलिस बल के जवानों के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया।
पकड़ाये व्यक्ति के द्वारा अपना नाम गुल्फाम उम्र करीब 50 वर्ष पिता-सादक अली
ग्राम-सुल्तानपुर हापुड़ थाना-देहात जिला-हापुड़ (उत्तर प्रदेश) बताया गया है। पकड़ाये
व्यक्ति के द्वारा पूछताछ के कम में बताया गया कि उसके वाहन के आगे-आगे एक छोटी
वाहन स्कॉट करते हुए जा रही थी और पकड़ाये व्यक्ति के अनुसार गौवंशीय पशुओं के
तस्करी में एक सींडिकेट शामिल है। काण्ड में जप्त वाहन से कुल 18 गौवंशीय पशु
बैंल/सांढ़ को बरामद किया गया है, जिसमें से 02 पशु मृत पाये गये हैं। बरामदगी के संदर्भ
चौपारण थाना काण्ड सं0-133/24 दिनांक-27.04.2024 धारा-414/429/34 भा0द0वि0,
11 (1) (घ) पशु कुरता निवारण अधि० एवं 12 (i) (ii) (iii) गौवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधि० दर्ज
कर अनुसंधानभार पु०अ०नि० बिन्देश्वर महतो को सौंपा गया है।
> बरामद सामानों की विवरणी :-
1. डी०सी०एम० वाहन पंजियन संख्या- UP-15GT-6009
2. 18 गौवंशीय पशु बैल (जिसमें 02 मृत अवस्था)
3. 01 मोबाइल (एक स्मार्ट मोबाइल)
> गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :-
1- गुल्फाम उम्र करीब 50 वर्ष पिता-सादक अली ग्राम-सुल्तानपुर हापुड़ थाना-देहात जिला- हापुड़ (उत्तर प्रदेश)
➤ छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों का नाम :-
1. पु०अ०नि० दीपक कुमार सिंह, थाना प्रभारी, चौपारण।
2. पु०अ०नि० रतन टुड्डू, चौपारण थाना।
3 पु०अ०नि० निलेश कुमार रंजन, चौपारण थाना।
4 चौपारण थाना सशस्त्र बल।