Saturday, November 23, 2024

चौपारण पुलिस की गौ तस्करों पर लगातार कार्यवाई, 15 गौवंशीय पशुओं के साथ 4 धराये

चौपारण पुलिस की गौ तस्करों पर लगातार कार्यवाई, 15 गौवंशीय पशुओं के साथ 4 धराये

थाना प्रभारी के आने के बाद प्रत्येक दिन अवैध कारोबारियों पर हो रहा प्रहार

 

चौपारण:- गौ तस्करों पर लगातार प्रहार के क्रम में रविवार को भी पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग के द्वारा गुप्त सूचना के बाद गया (बिहार) की ओर से एक ट्रक वाहन पंजियन संख्या- एच आर-55एए-6990 में गौवंशीय पशुओं को लोडकर तिरपाल से ढंककर तस्करी करने हेतु बंगाल वधशाला में ले जाया जा रहे तस्करों को दबोचा गया। सूचना के आधार पर एक छापामारी दल का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई हेतु छापामारी दल के साथ चोरदाहा चेकपोस्ट पहुंचकर गया (बिहार) की ओर से आने वाली वाहनों का सघन जांच किया जाने लगा। इसी दरम्यान समय करीब 8 बजे एक सफेद रंग का ट्रक तिरपाल ढंका हुआ आता दिखाई दिया, जिसके नजदीक आने पर सूचनानुसार चालक को वाहन रोकने का ईशारा किया तो वाहन चालक वाहन को करीब 50 गज पीछे ही रोक दिया और वाहन से 04 व्यक्ति उतरकर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें साथ आये पुलिस बल के जवानों के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्तियों में 1. सेख सुजाउद्दीन उम्र 30 वर्ष पिता-शेख मोहम्द अली सा० मीठापुकुर थाना- बजबज जिला- दक्षिण 24 परगणा (वेस्ट बंगाल) 2- शेख मुरसलीम उम्र 35 वर्ष पिता- शेख नुर नबी सा० मीठा पुकुर थाना- बजबज जिला- दक्षिण 24 परगणा (वेस्ट बंगाल), (3) राजकुमार उम्र-50 वर्ष पिता- स्व० रामलाल सा० 623(बी) वार्ड नं0-24 जंडीवाली गली रानीया रोड थेड मोहल्ला, सिरसा हरियाणा, (4) मंगल उम्र 37 वर्ष पिता- अंग्रेज कुमार सा0 वार्ड नं0-27 गुरुतेख बहादुर नगर सिरसा हरियाणा बताया गया। काण्ड में जप्त वाहन से कुल 15 गौवंशीय पशु गाय एवं गाय के बछड़ों को बरामद किया गया है। बरामदगी के संदर्भ में चौपारण थाना काण्ड सं0-135/24 दिनांक-28.04.2024 धारा-414/34 भा०द०वि०, 11 (1) (घ) पशु कुरता निवारण अधि० एवं 12 (i) (ii) (iii) गौवंशीय पशु हत्या प्रतिषेध अधि० दर्ज कर अनुसंधानभार पु०अ०नि० रतन टुड्डू को सौंपा गया है। बताते चलें कि थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने जब से चौपारण थाना में योगदान दिया है तब से लगातार अवैध कारोबारियों पर कार्यवाई से आम जन आनंदित हैं वही कारोबारियों में दहशत व्याप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!