Saturday, September 21, 2024

अब 1 मई से व्हाट्सएप पर बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी शिकायत और बिलिंग सुविधा की जानकारी, JBVNL ने…

अब 1 मई से व्हाट्सएप पर बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी शिकायत और बिलिंग सुविधा की जानकारी, JBVNL ने…

झारखंड बिजली वितरण लिमिटेड (JBVNL) की ओर से एक मार्च 2024 से राज्यभर में Whatsapp और मैसेज पर बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत व बिलिंग सुविधा शुरू की जानी थी। लेकिन, तकनीकी कारणों से यह अब तक शुरू नहीं हो सकी है। बताया गया कि अब एक मई से यह सेवा शुरू होगी।

*गपशप टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता*
बता दें कि झारखंड के उपभीक्ताओं को बिजली बिल समेत अन्य सुविधाएं अब व्हाट्सऐप और मैसेज के जरिये देने के लिए जेबीवीएनएल ने गपशप Technology India Private Limited के साथ समझौता किया है। यह एक चैटवॉट सॉफ्टवेयर कंपनी है, जी मेटा की कंपनी है।

कंपनी एमपी और अन्य राज्यों की बिजली कंपनियों के साथ यह काम कर रही है, अधिकारियों ने बताया कि झारखंड में Whatsapp में सुविधा देने के लिए Data Upload की तकनीकी समस्या आई थी। इस कारण यह सेवा अब एक मई से शुरू होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!