Saturday, September 21, 2024

चतरा: पत्नी का नामांकन कराने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरफ्तार

चतरा: पत्नी का नामांकन कराने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणी गिरफ्तार

पत्नी सुचित्रा सिंहा ने किया नामांकन

जेल का ताला टूटेगा नागमणी भैय्या छूटेगा : समर्थक

सुजेक सिन्हा
द जोहार टाइम्स

चतरा : चतरा लोक सभा के चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन तीन निर्दलियों के बाद चतरा के पूर्व सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणी समाहरणालय के पीछे वाले गेट से अपनी पत्नी का नामांकन करने पहुंचे थे। नामांकन के उपरांत अपने समर्थकों और पत्नी के साथ बिल्डिंग से नीचे उतरने लगे तभी पहले से मौजूद चतरा सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने दल बल के साथ गिरफ्तार कर लिया। समर्थकों और प्रस्तावकों ने पुलिस बल को बहुत समझाने का प्रयास किया किंतु पुलिस किसी की एक नहीं सुनी और कानून को अपना काम करने दो की बात कह कर अपनी गाड़ी में बैठा कर ले गए। इस संबंध में पुलिस का दावा है कि 2014 के लोक सभा चुनाव में उन पर आचार संहिता उलंघन का मामला है। उन पर गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है। पुलिस नागमणि को विगत दो दिनों से तलाश कर रही थी। जबकि गिरफ्तारी के उपरांत अपने पुराने और बेबाकी अंदाज में नागमणि ने मीडिया को बताया कि मैं लगातार पुरे लोक सभा क्षेत्र में घुम रहा हूं और नगवां स्थित अपने आवास में रह रहा हूं। परंतु आज तक न कोई नोटिस दिया गया और न ही इश्तेहार चिपकाया गया। यह मनमानी और गुंडा गर्दी है। उन्होंने याद दिलाया की मैं अमर शहीद जग गदेव प्रसाद का पुत्र हूं। उन्होंने नारा दिया था की दस का शासन नब्बे पर नही चलेगा नहीं चलेगा। सौ में नब्बे शोषित है नब्बे भाग हमारा है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों पर इस षडयंत्र का आरोप लगाया है। उसी पर मैं भी आज तक चल रहा हूं और संघर्ष जारी रहेगा। जबकि उनकी पत्नी सुचित्रा सिंहा ने सरकार को इस मामले दोषी ठहराया है और कहा है कि मेरे जीत के भय से भाजपा और कांग्रेस घबराई हुई है। इस लिए इतनी गन्दी साजिश कर चुनाव से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन हमलोग संघर्ष करने वाले लोग हैं, मैं भी नामांकन पत्र दाखिल कर चुकी हूं।समर्थकों ने नारा लगाया कि जेल का ताला टूटेगा नागामिन भैय्या छूटेगा। उनके समर्थकों और प्रस्तवकों में हाजी औरगजेब आलम उर्फ राजू, मोमीन कॉन्फ्रेंस के जिला अध्यक्ष हाजी जैनुल आबेदीन, शेखर के अतिरक्त सैकड़ों लोग उपस्थित थें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!