हजारीबाग लोकसभा दो प्रत्याशियों का पर्चा रद्द, 17 मैदान में
14 हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में अबतक कुल 20 अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन प्रपत्र की खरीद की गईं थी जिसमें 19 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन दाखिल किया गया। आज 4 मई को नाम निर्देशन की स्क्रुटनी के उपरांत 2 अभ्यर्थियों के नामांकन अस्वीकृत हुए वहीं 17 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन प्रपत्र को स्वीकृति प्रदान की गईं।
======================
*इन अभ्यर्थीयों के नामांकन को मिली स्वीकृति।*
1. संजय कुमार मेहता।
दल: (निर्दलीय)
2. अभ्यर्थी का नाम — जय प्रकाश भाई पटेल।
दल: (इंडियन नेशनल कांग्रेस)
3. अभ्यर्थी का नाम — राजकुमार
दल: (झारखंड पार्टी)
4. अभ्यर्थी का नाम — श्याम बिहारी प्रजापति
दल : (भागीदारी पार्टी (P))
5. अभ्यर्थी का नाम — कुंज बिहारी कुमार।
दल: (लोकहित अधिकार पार्टी)
6. अभ्यर्थी का नाम — मनीष कुमार जायसवाल।
दल: (भारतीय जनता पार्टी)
7. अभ्यर्थी का नाम — निशांत कुमार सिन्हा।
दल: (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया, डेमोक्रेटिक)
8. अभ्यर्थी का नाम — अनिरुद्ध कुमार।
दल: (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया)
9. अभ्यर्थी का नाम — शशि भूषण केसरी।
दल: (निर्दलीय)
10. अभ्यर्थी का नाम — मोहम्मद मोइनउद्दीन अहमद।
दल: (बहुजन समाज पार्टी, बीएसपी)
11. अभ्यर्थी का नाम — मोहम्मद सिराज।
दल : (निर्दलीय)
12. अभ्यर्थी का नाम — छठी देवी।
दल: (अखिल भारतीय परिवार पार्टी)
13. अभ्यर्थी का नाम — भुनेश्वर बेदिया।
दल: (समता पार्टी )
14. अभ्यर्थी का नाम — विनोद कुमार राणा।
दल: (निर्दलीय)
15. अभ्यर्थी का नाम — मनोज कुमार बेदिया।
दल: (निर्दलीय)
16. अभ्यर्थी का नाम — अभिषेक कुमार।
दल: (निर्दलीय)
17. अभ्यर्थी का नाम — प्रकाश सोनी।
दल: (भारतीय आजाद सेना)
*इन अभ्यर्थियों के नामांकन हुए अस्वीकृत*
1.अभ्यर्थी का नाम — सुरेश राम उर्फ सुरेश ठाकुर।
दल: (भारतीय सर्वजन विकास पार्टी)
2. अभ्यर्थी का नाम — प्रकाश कुमार।
दल: (निर्दलीय)