Saturday, September 21, 2024

सज गया मैदान, मिल गए चुनाव चिन्ह, देखें किसे क्या मिला…..

अभ्यर्थियों के नाम वापसी, प्रतिक चिन्ह आवंटन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता का आयोजन

लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर अभ्यर्थियों के नाम वापसी और प्रतिक चिन्ह आवंटन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय की अध्यक्षता में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 26 अप्रैल से 3 मई तक अभ्यर्थियों के द्वारा नाम निर्देशन दाखिल करने एवं 4 मई को स्क्रूटनी की प्रक्रिया के उपरांत 17 अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन प्रपत्र में स्वीकृति प्रदान की गईं है एवं उन अभ्यर्थियों को प्रतिक चिन्ह आवंटित किए गए है जो निम्न है।

मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय और राज्यीय राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी

1.जय प्रकाश भाई पटेल (कांग्रेस), प्रतीक चिन्ह,हाथ छाप।

2. मनीष जायसवाल (भारतीय जनता पार्टी), प्रतीक चिन्ह,कमल।

3. मो मोईन उद्दीन अहमद (बहुजन समाज पार्टी), प्रतीक चिन्ह,हाथी।

रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी (मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय और राज्यीय राजनैतिक दलों के अतिरिक्त)

4. अनिरुद्ध कुमार (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया), प्रतिक चिन्ह,बाल और हंसिया।
5. कुंज बिहारी कुमार (लोकहित अधिकार पार्टी) प्रतिक चिन्ह, सेव।
6. छठी देवी (अखिल भारतीय परिवार पार्टी, प्रतिक चिन्ह केतली।
7. निशांत कुमार सिन्हा (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया(डेमोक्रेटिक), फलों से युक्त टोकरी।
8. प्रकाश सोनी (भारतीय आजाद सेना), प्रतीक चिन्ह बांसुरी।
9. भुनेश्वर बेदिया (समता पार्टी)। प्रतीक चिन्ह, बैटरी टॉर्च।
10. राज कुमार (झारखंड पार्टी) प्रतिक चिन्ह, एयर कंडीशनर।
11. श्याम बिहारी प्रजापति (भागीदारी पार्टी (पी)), प्रतिक चिन्ह, अलमारी।

अन्य अभ्यर्थी

12. अभिषेक कुमार (निर्दलीय), प्रतिक चिन्ह ऑटो रिक्शा।
13. मनोज कुमार बेदिया (निर्दलीय), हॉकी और बॉल।
14. विनोद कुमार राणा (निर्दलीय) प्रतिक चिन्ह, बेबी वॉकर।
15. शशि भूषण केसरी (निर्दलीय), गुब्बारा।
16. संजय कुमार मेहता (निर्दलीय), हेलमेट।
17. मो सेराज (निर्दलीय), बल्ला।

#इस बार दिन भर मतदान
#20MayPollDay

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!