विवाहित महिला को कुंवारे लड़के से हुआ प्यार, दोनों साथ रहने को राजी
पति पर मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप, राजस्थान में हुई थी शादी
9 दिन बाद प्रेमी और प्रेमिका पहुंचे थाना, सुरक्षा की लगाई गुहार
संवाददाता बरकट्ठा:-कहते है जब प्यार चढ़ा परवान तो सब कुछ जायज हो जाता है। ऐसा ही मामला थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचायत सलैया की विवाहित महिला का प्रकाश में आया है। महिला ने कुंवारा लड़का से प्यार किया। इस बाबत सलैया निवासी महिला प्रेमिका ने बरकट्ठा थाना में 9 दिन बाद प्रेमी के साथ पहुंची और आवेदन देकर अपने जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। जिसमें उन्होंने बताया कि विक्की दास पिता गोवर्धन दास ग्राम सलैया निवासी से प्यार कर शादी कर ली हूं। जिसकी जानकारी परिजनों को मिलने के बाद परिजनों ने थाना में आवेदन दिया था। जिसके बाद हम मंगलवार को दोपहर बरकट्ठा थाना आकर सुरक्षा की गुहार लगाई हूं। वहीं महिला ने बताया की 13 वर्ष की उम्र में परिजनों ने मेरी शादी राजस्थान के भीलवाड़ा में करवाई थी। जहां पूर्व पति और परिजनों द्वारा मारपीट व प्रताड़ित किया जाता था। 28 अप्रैल को फरार होकर मंदिर में विक्की दास से शादी रचा ली। वहीं प्रेमी विक्की दास ने भी महिला से शादी करने व एक दुसरे के साथ आजीवन रहने की बात कबुल की। शादी को लेकर बाजार में चर्चा जोरों पर है। विदित हो प्रेमिका की एक पुत्री 4 वर्ष की है जो अपने पिता के साथ भीलवाड़ा में रह रही है।