बिहार – झारखंड सीमावर्ती इलाकों में उत्पाद विभाग की बड़ी कारवाई, अवैध महुवा चुलाई भठ्ठियों को नष्ट कर सैकड़ो लीटर महुवा शराब जब्त
लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए उत्पाद विभाग नियमित छापेमारी कर रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देशानुसार एवं सहायक आयुक्त उत्पाद ने आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार राज्य से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में उत्पाद कर्मियों, बिहार मद्यनिषेध विभाग की टीम एवम सशस्त्र गृहरक्षा वाहिनी के साथ चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम- अम्बातरी, परसातरी, एवम भंडार में अवैध महुवा चुलाई शराब के अलग अलग निर्माणस्थलों/अड्डे/भट्टीयों को बिहार मद्यनिषेध के आधुनिक तकनीक (ड्रोन, जीपीएस लोकेटर, ड्रम कटर इत्यादि) की मदद से छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान सभी संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है।
जब्त पदार्थ
अवैध महुवा चुलाई शराब-285.000लीटर करीब अवैध जलमिश्रित जावा महुवा- 17000.00 किग्रा करीब किया विनष्ट