Thursday, November 21, 2024

15 ऊंट लदे वाहन जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

15 ऊंट लदे वाहन जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

अवैध कारोबारियों के खिलाफ चौपारण थानां प्रभारी का लगातार प्रहार

 

 

 

चौपारण : जीटी रोड पर पशु तस्करों ने इन दिनों नए नए तरीके से कर रहे है अवैध कारोबार एवं तस्करी,आज तक चौपारण में ऐसा थाना प्रभारी नहीं आए दीपक सिंह अब माफियाओं एवं तस्करो के सपने में भी आने लगे प्रभारी का नाम सुनते हीं तस्कर थरथर कांपने लगते हैं, मांस की चाहत इतनी कि ऊंट को भी नहीं छोड रहे। जीटी रोड के माध्यम से बंगाल भेजा जा रहा था। परंतु जबसे चौपारण थाना प्रभारी के रुप में दीपक सिंह का आगमन हुआ है अचानक झारखंड की चोरदाहा सीमा पर सख्ती इतनी बढ गई कि अब पशु तस्करों की हर मंसुबा फेल हो रहा है। जबकि सच्चाई यह है कि बीते कई सालो में शायद ही कोई ऐसा थानेदार हो जो दीपक सिंह जैसा काम किया हो। जनता में काफी लोकप्रिय हो गए हैं थाना प्रभारी। दीपक सिंह द्वारा बताया गया की रात्रि में गुप्त सूचना के आधार पर गया (बिहार) की ओर से एक डीसीएम पंजियन संख्या-आरजे-27GE-4285 में क्रूरता पूर्वक ऊँटों को लोडकर तिरपाल ढंककर वध करने के उद्देश्य से बंगाल ले जा रहे है इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी द्वारा एक छापामारी दल का गठन किया, जिसमें प्रभारी के अलावे पुअनि निलेश कुमार रंजन, सअनि मनोज कुमार कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल शामिल थे, जिनके साथ चोरदाहा चेकपोस्ट पहुंचकर गया (बिहार) की ओर से आने वाली वाहनों का सघन रूप से जांच करने लगा। इसी दरम्यान समय करीब चार बजे सुबह में बिहार की ओर से एक नारंगी रंग का डीसीएम वाहन आता हुआ दिखाई दिया, जिसके नजदीक आने पर रूकने का ईशारा करने पर वाहन चालक अपना वाहन को रोकने के बजाय और तेजी एवं लापरवाही से चलाकर भागने का प्रयास करने लगा। इस क्रम में वाहन चेकिंग डियुटी में तैनात जवान के द्वारा बैरियर लगा दिया गया, जिस कारण वाहन का चालक अपना वाहन को रोक दिया और वाहन से उतरकर दो व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।पकड़े गये दो व्यक्ति में मोहम्मद सलमान उम्र 26 वर्ष पिता मोहम्मद वजीर ग्राम मेरठा थाना निशाड़ीगेट जिला मेरठ उतर प्रदेश, दयालाल उम्र 36 वर्ष पिता नौजा राम ग्राम+थाना गोकुन्दा जिला उदयपुर राजस्थान का तलाशी के क्रम में तीन स्मार्ट मोबाईल बरामद हुआ। उसके बाद वाहन का जांच करने पर सूचनानुसार वाहन का पंजियन संख्या-RJ-27GE-4285 पाया गया, जिसका तिरपाल हटाकर जांच करने पर वाहन में कुल 14 ऊँट क्रूरता पूर्वक लोड पाये गये, जिनका बैठने तक का वाहन में जगह नहीं था, जिस कारण एक ऊँट की मृत्यु भी हो गयी। पकड़ाये लोगों के द्वारा वाहन एवं बरामद ऊँट के संदर्भ में कोई वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके उपरांत बरामद वाहन एवं ऊँट को जप्त कर इस संदर्भ में चौपारण थाना काण्ड संख्या 176/24 धारा-414/279/429/34 भादवि एवं 11 वन ए डी ई एफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के अंतर्गत दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में हजारीबाग कारावास भेजा गया…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!