Tuesday, November 26, 2024

114 ATM कार्ड, 26 मोबाइल…, भारत-पाक मैच से पहले सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश

114 ATM कार्ड, 26 मोबाइल…, भारत-पाक मैच से पहले सट्टेबाजी गिरोह का पर्दाफाश

रांची : रांची पुलिस ने आईपीएल और टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों, टीमों और खिलाड़ियों पर बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से ऑनलाइन सट्टेबाजी का नेटवर्क चला रहे गैंग का पर्दाफाश किया है. रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गैंग के आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. गैंग के लोगों ने रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के ईशा अपार्टमेंट और जय जगन्नाथ अपार्टमेंट में किराए पर फ्लैट ले रखा था. आरोपी यहां से ही सट्टेबाजी का संचालन कर रहे थे.

पुलिस ने सबसे पहले मोरहाबादी मैदान के पास रजिस्ट्री ऑफिस के नजदीक एक युवक दीपक टंडन को एक अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया. उसके पास से 13 एटीएम कार्ड बरामद हुए. उससे पूछताछ के बाद इस पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ. इसके बाद एक-एक करके सात अन्य युवक गिरफ्तार किए गए. इनके पास से नगद रुपए के अलावा विभिन्न बैंकों के कुल 114 एटीएम कार्ड, 12 बैंक पासबुक, एक स्वैपिंग मशीन, विभिन्न बैंकों के दर्जनों चेक, कलर प्रिंटिंग मशीन, कई आधार कार्ड, 26 मोबाइल, 12 सिम कार्ड समेत कार, दो टू व्हीलर वाहन, ज्वेलरी सहित कई सामान बरामद किए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!