पानी के लिए पहरेदारी, फोर्स तैनात, पानी चोरी के दौरान 6 गिरफ्तार, पानी की सुरक्षा हेतु पेट्रोलिंग. ……
पानी के लिये पहरेदारी, फोर्स तैनात, सुनने में अजीब लग रहा है पर 16 आने सच है। पानी की चोरी में 6 लोग हिरासत में। यह घटना विदेश की नही अपितु अपने देश की राजधानी दिल्ली की है। जहाँ मुनक नहर से पानी चोरी के दौरान 6 लोगों को हिरासत में लिया गया साथ ही 2 टैंकर भी जब्त किया गया है। दिल्ली में इन दिनों पानी की किल्लत हो गई है और लोग पानी लूटने को तैयार बैठे रहते हैं। यह हैरान परेशान करने वाली खबर है। लोग अब भी नही सम्भले तो आने वाले समय और भयानक होने वाला है।