Friday, April 11, 2025

चौपारण थाना प्रभारी ने प्रखंडवासीयों से शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद पर्व मनाने की अपील…

चौपारण थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने प्रखंडवासीयों से शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद पर्व मनाने की अपील…

चौपारण (हजारीबाग) : बकरीद कल 17 जून दिन सोमवार को है। इसलिये प्रखंड में बकरीद शांति पूर्ण माहौल में संपन्न हो,इसे लेकर चौपारण थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने प्रखंड के लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के शरारती तत्वों की सूचना मिलने पर तुरंत थाना को सूचना दें न कि कानून को अपने हाथ में लें। सूचना पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि धार्मिक सद्भावना कायम रहे इसके लिए सभी को एक दूसरे के धर्म और आस्था का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के भ्रामक सूचनाओं के दुष्प्रचार से बचने की अपील की। ऐसे लोगों पर खुद भी नजर रखें और इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को तत्काल देवें ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाया जा सके।
सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलने पर संबंधित व्यक्ति, पेज, ग्रुप एडमिन पर कार्रवाई की जाएगी। सभी लोग एक दूसरे की भावना का ख्याल रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!