आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के परिजनों को दी गई पुरस्कार राशि
सुजेक सिन्हा
चतरा: पुलिस महानिदेशक ने संगठन छोड़ आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों को नई दिशा योजना के तहत उनके परिजनों को पुरस्कार की राशि सौंपी की गई। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में चार कुख्यात नक्सली शामिल हैं। जिनमें भाकपा माओवादी का रीजनल कमांडर इंदल गंझू, जोनल कमांडर अमरजीत यादव, सबजोनल कमांडर सहदेव यादव ओरिजिनल कमेटी सदस्य सरबजीत यादव का नाम शामिल है। उक्त सभी नक्सलियों पर सरकार ने इनाम घोषित कर रखा था। इन्होंने जिला पुलिस और सीआरपीएफ के समक्ष हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया था। फिलहाल सभी हजारीबाग ओपन जेल सह पुनर्वास कैंप में रह रहे हैं। महा निदेशक ने नक्सलियों को हथियार छोड़ने और आत्मसमर्पण कर नई दिशा योजना का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति नई दिशा के तहत नक्सलियों को एक बड़ा अवसर दिया जा रहा है। नक्सली इस योजना का लाभ उठाकर मुख्य धारा में जुड़ सकते हैं और बेहतर जीवन बसर कर सकते हैं।