Thursday, December 5, 2024

साउथ अफ्रीका ने रचा इत‍िहास, पहली बार T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई, अफगान‍िस्तान को 9 विकेट से हराया

 

साउथ अफ्रीका ने रचा इत‍िहास, पहली बार T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई, अफगान‍िस्तान को 9 विकेट से हराया

T20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान क को रौंदकर फाइनल में जगह बनाई. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला अफगानिस्तान पर भारी पड़ा, नतीजा यह रहा कि पूरी टीम सिर्फ 56 रन पर ऑलआउट हो गई. छोटे से टारगेट का पीछा करते हुए अफ्रीकी बल्लेबाजों ने 59 गेंदों में 60 रन बनाकर मैच जीत लिया. अफगानिस्तान की टीम किसी भी फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में पहली बार फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है. रीजा हेंड्रिक्स (29 रन*) और ऐडन मारक्रम (23 रन*) ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 55 रन की साझेदारी कर साउथ अफ्रीका को जीत दिलाई. अब साउथ अफ्रीका की भिड़ंत फाइनल में भारत और इंगलैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच के विनर से होगी.

फ्लॉप रही अफगानिस्तान की बैटिंग

अफगानिस्तान की टीम 11.5 ओवर में महज 56 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. रहमानुल्लाह गुरबाज (0), इब्राहिम जादरान (2), गुलबदीन नईब (9), मोहम्मद नबी (0), नांग्याल खारोटी (2), अज़मतुल्लाह उमरज़ई (10), करीम जनत (8), नूर अहमद (0), राशिद खान (8) और नवीन उल हक (2) सभी ढेर हो गए. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसेन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट झटके हैं. इसके अलावा कैगिसो रबाडा और एनरिक नोर्टजे ने 2-2 विकेट चटकाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!