Saturday, November 23, 2024

‍‍‍‍‍‍‍‍पूर्व विधायक व विधायक पुत्र में झड़प, दोनों के समर्थक आमने-सामने झड़प की अफवाह तेज, बाजार के लोग सहमे धारा 163 लागू

‍‍‍‍‍‍‍‍पूर्व विधायक व विधायक पुत्र में झड़प, दोनों के समर्थक आमने-सामने

झड़प की अफवाह तेज, बाजार के लोग सहमे धारा 163 लागू

गर्माता चौपारण का माहौल, 2 माह बाद विधानसभा चुनाव

चौपारण:- मंगलवार की दोपहर को चौपारण का माहौल अचानक से गर्म हो गया। खबर उड़ी की पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव पर हमला हो गया है। बड़ी बात यह रही कि हमला करने वाला जीप सदस्य व विधायक उमा शंकर अकेला का पुत्र रवि शंकर अकेला था। जिसके बाद अचानक से चतरा मोड़ स्थित विधायक आवास के पास लोगों की भीड़ बढ़ने लगी। देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर विधायक व पूर्व विधायक के समर्थक हाथों में लाठी- डंडे के साथ तन गए। प्रशासन भी मोर्चा संभाल ली और डीएसपी सुरजीत कुमार नें पूरी गतिविधियों पर ध्यान गड़ाए रखा।

क्या कहते हैं पूर्व विधायक

घटना के बाद पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि विधायक के पुत्र भाजपा कार्यालय पहुंच कर बंदूक लहराते हुवे हमारे कार्यकर्ताओ के साथ मारपीट किया व पिस्तौल माथे में सटा दिया। पूरे वारदात में पुलिस रवि शंकर अकेला को संरक्षण दे रही है। अगर इस मामले में कार्यवाई नही हुई तो आंदोलन होगा। जिसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी।

क्या कहते हैं विधायक पुत्र

इस बाबत रवि शंकर अकेला ने कहा कि पूरा मामला डेबो पंचायत के कोरियाडीह से जुड़ा है। जहाँ दो लोगों ने मेरे कार्यकर्ता पर हमला किया। मामला थाना पहुंचा फिर पूर्व विधायक ने विधायक का पुतला जलाया। जब हमलोगों ने भी पूर्व विधायक का पुतला जलाने के लिए जुटे तो मनोज यादव व उसके कार्यकर्ताओं ने मारपीट किया। जिसमें हमारे एक आदमी का सर फट गया है।

क्या कहा डीएडपी ने

प्रशाशनिक मोर्चेबंदी किये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार ने कहा कि मामले की सच्चाई क्या है यह अभी पूरी तरह पता नही है। अभी शांति व्यवस्था बनाये रखना प्राथमिकता है। अग्रेतर कार्यवाई आगे की जाएगी।

चार घण्टे छावनी में तब्दील रहा चतरामोड

घटना के बाद प्रशासन एक्शन में आ गयी। जिसके बाद लगभग 4 घण्टे पूरा चतरामोड विधायक आवास के पास का क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी, अंचला धिकारी संजय यादव व थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने पूरी गतिविधियों पर नजर बनाए हुवे सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।

क्या हुआ झड़प से पूर्व

बताया जाता है कि रविवार को डेबो बाजार में कुछ लोगों के बीच आपसी विवाद हो गया था। जिसके बाद बाल्की यादव व मनोज यादव एवं संजय यादव कोरियाडीह के बीच विवाद बढ़ा और मामला थाना पहुंच गया। जिसके बाद सोमवार को पूर्व विधायक थाना पहुंचे व थाना लाये गए मनोज व संजय को छोड़ने व मामला दर्ज कर आगे भेजने के लिये कहा।

जिसके बाद दोनों को छोड़ दिया गया। इसके बाद मंगलवार को डेबो के कुछ ग्रामीणों ने ब्लॉक मोड़ पर पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव की उपस्थिति में विधायक अकेला यादव का पुतला फूंका। उनका आरोप था कि इन सब के पीछे विधायक उमा शंकर अकेला का हाथ था। बाद में पूर्व विधायक सैकड़ो ग्रामीणों के साथ थाना भी गए। थाना से भाजपा कार्यालय लौट रहे थे। जहाँ जीप सदस्य सह विधायक पुत्र रवि शंकर अकेला पहुंचे हुवे थे जिसके बाद दोनों में कहासुनी हुई और पूर्व विधायक व उनके समर्थकों के साथ भी मारपीट की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!