Saturday, September 21, 2024

एनटीपीसी परियोजना अंतर्गत तीन स्कूल विद्यार्थियों के बीच 1200 स्कूल बैग किया गया वितरण

एनटीपीसी परियोजना अंतर्गत तीन स्कूल विद्यार्थियों के बीच 1200 स्कूल बैग किया गया वितरण

द जोहार टाइम्स

बड़कागांव।पिछले कई दिनों से एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के द्वारा परियोजना के आस-पास के सरकारी स्कूलों में बच्चों को बैग वितरित किया जा रहा है। बुधवार को इसी क्रम में एनएमएल पकरी बरवाडीह के द्वारा परियोजना प्रभावित क्षेत्र के तीन स्कूलों के विद्यार्थियों के बीच 1200 स्कूल बैग का वितरण किया गया है। यह बैग बानादाग उच्च विद्यालय, बानादाग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय ,महटिकरा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय ,सिकरी में किया गया। बैग मिलने के उपरांत बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी और विद्यालय नियमित पाने की लालसा भी झलकी। इस मौके पर एनएमएल की ओर से बैग वितरण के दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। उक्त आशय कि जानकारी एनटीपीसी के पीआरओ दिलीप ठाकुर ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!