Saturday, September 21, 2024

बंगाल की खाड़ी में तेज हलचल, 2 से 3 दिनों में खतरनाक होंगे हालात, IMD का अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में तेज हलचल, 2 से 3 दिनों में खतरनाक होंगे हालात, IMD का अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मौसम के मिजाज को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. मौसम विज्ञानियों ने कुछ राज्‍यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है. बंगाल की खाड़ी में तेज हलचल होने के चलते IMD ने हालात के बिगड़ने का अंदेशा जताया है.मौसम विज्ञानियों ने बंगाल की खाड़ी में बढ़ती हलचल को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. दरअसल, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इस वजह से शुक्रवार को ओडिशा के कुछ हिस्‍सों में भारी बारिश हुई है. बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्‍सों में साइक्‍लोनिक सिस्‍टम भी बना हुआ है. IMD ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि लो प्रेशर और साइक्‍लोनिक सिस्‍टम बनने के चलते ओडिशा के साथ ही आसपास के कुछ प्रदेशों में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. ऐसे में शासन और प्रशासन को अलर्ट किया गया है.

बंगाल बिहार और झारखंड में भी दिखेगा असर

मौसम विज्ञानियों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर लो प्रेशर सिस्‍टम बनने के कारण शुक्रवार को ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई. IMD ने कहा कि दक्षिण बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल (गंगा से लगते क्षेत्र) पर एक चक्रवाती सिस्‍टम बना है. इसके प्रभाव के चलते शुक्रवार सुबह उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना. मौसम कार्यालय ने बताया कि साइक्‍लोनिक सिस्‍टम के दक्षिण की ओर बढ़ने से अन्‍य राज्‍य भी जद में आ सकते हैं. IMD ने अपने अलर्ट में कहा, ‘अगले 2-3 दिनों में इसके और अधिक प्रभावी होने और पश्चिम बंगाल-झारखंड में उत्‍तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है.’ बिहार के कुछ हिस्‍सों में भी इसका असर पड़ सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!