Saturday, September 21, 2024

बेरोजगार युवकों के लिए सुनहरा अवसर, रोजगार देने हेतु एसआईएस कर रही है भर्ती शिविर का आयोजन

बेरोजगार युवकों के लिए सुनहरा अवसर, रोजगार देने हेतु एसआईएस कर रही है भर्ती शिविर का आयोजन

 

 

हजारीबाग जिला के बेरोजगार युवकों को दिया जाएगा एसआईएस में रोजगार

 

 

जिले के विभिन्न थाना परिसरों में लगाई जा रही शिविर

 

सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया एवं सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड द्वारा हजारीबाग जिला में बेरोजगार युवकों को रोजगार देने का काम कर रही हैं। उक्त संस्था द्वारा बीते 16 अगस्त से आगामी 31 अगस्त 2024 तक एसआईएस भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती शिविर में 800 सुरक्षा जवान, 200 सुरक्षा सुपरवाइजर एवं 200 कैश कस्टडियन का चयन किया जाएगा। सभी चयनित उम्मीदवारों को सेंट्रल ट्रेनिंग एकेडमी गढ़वा में एक माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिसमें पीटी ड्रिल, औद्योगिक सुरक्षा, वीआईपी सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, फायर फाइटिंग, कंप्यूटर बैंक सिक्योरिटी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा, सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा इत्यादि का प्रशिक्षण प्रदान करके सिक्योरिटी इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड में 5000 कार्य स्थलों पर नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी। 

 

भर्ती अधिकारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि भर्ती होने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ सुरक्षा जवान की उम्र 19 से 40 वर्ष, ऊंचाई 167.5 सेमी से ऊपर होना चाहिए। सुपरवाइजर के लिए उम्र 21 से 40 वर्ष, ऊंचाई 170 सेमी एवं वजन 56 किलो अनिवार्य है। भर्ती अधिकारी ने बताया कि देश भर में अनेक प्रकार के पाठ्यक्रम का संचालन किया जाता है तथा सुरक्षा के क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव को देखते हुए हजारीबाग जिला के बेरोजगार युवकों का चयन करके उन्हें प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

 

हजारीबाग जिला के विभिन्न थाना परिसरों में दिनांक 24 अगस्त 2024 गिद्दी थाना परिसर, 25 अगस्त 2024 गोरहर थाना परिसर, 26 अगस्त 2024 इचाक थाना परिसर, 27 अगस्त 2024 कटकमसांडी थाना परिसर, 28 अगस्त 2024 केरेडारी थाना परिसर, 29 अगस्त 2024 मुफसिल थाना परिसर, 30 अगस्त 2024 टाटीझरिया थाना परिसर, 31अगस्त 2024 सदर थाना परिसर मे शारीरिक मापदंड एवं लिखित परीक्षा ली जाएगी तथा उम्मीदवारों को प्रशिक्षण हेतु नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

 

प्रशिक्षण के उपरांत सभी जवानों को एसआईएस इंडिया लिमिटेड द्वारा आईएसओ 2008 मानव विभाग में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के मुख्य कार्यस्थल लाल किला, कुतुब मीनार, फतेहपुर सीकरी, खजुराहो सांची स्तूप, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, सीआईडी, बिरला ग्रुप, एयरपोर्ट पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। साथ ही प्रशिक्षण के उपरांत उम्मीदवारों को एसआईएस के द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा।

 

भर्ती अधिकारी ने बताया कि उन्हें जहां पर तैनात किया जाएगा, राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अंतर्गत योग्यता अनुसार सरकारी पेंशन, विधवा पेंशन, बोनस ग्रेविटी, ग्रुप इंश्योरेंस, मेडिकल, आवास एवं दो बच्चों को आईपीएस देहरादून में पढ़ाने की व्यवस्था तथा स्थानांतरण के दौरान यात्रा भत्ता एवं खाने की सुविधा दी जाती है। भर्ती अधिकारी ने बताया कि देश में बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए विभाग इस तरह के बेरोजगार युवकों को भर्ती कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराकर क्षेत्र की बेरोजगारी दूर करने के उद्देश्य से इस तरह का शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!