झारखण्ड: नन्हे स्कूली बच्चों ने रोड पर उतर कर काटा बवाल
ग्रामीणों द्वारा स्कूल रास्ते के लिए छोड़े गए जमीन पर एक व्यक्ति हड़पने का कर रहा प्रयास
ग्रामीणों ने जमीन मापी को लेकर दिये हैं आवेदन नहीं हो रही कोई कार्रवाई
झारखण्ड के बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत ग्राम कोनहरा कला के सरकारी स्कूल नव सृजित प्राथमिक विद्यालय के नन्हे बच्चों ने उस समय सड़क पर उतर गए जब उनके ही स्कूल जाने के रास्ता को बंद कर दिया गया. रास्ता मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण लोग स्कूल रास्ते को लेकर थोड़ा थोड़ा अपनी रैयती जमीन को छोड़ा था। जिसपर गांव के इसराइल मियां पिता रहीम मियां ने जबरन कब्जा कर रखा है। ग्रामीणों ने कहा कि हम सभी लोग अधिकारियों से इसराइल मियां की जमीन की मापी की मांग कर रहे हैं। परन्तु अधिकारियों ने अबतक सिर्फ अश्वासन देते रहे हैं। जिसका नदीजा है की नन्हे स्कूली बच्चों को सड़क पर उतरना पड़ा।