Tuesday, January 28, 2025

अदभूत नजारा: जब दो भगवान आपस में मिले 

अदभूत नजारा: जब दो भगवान आपस में मिले 

जब गणपति बप्पां मोरिया का हुआ था चर्च में मंगल प्रवेश 

स्पेन में कुछ साल पहले भारतीयों ने श्री गणेश उत्सव का आयोजन किया तथा वहां के चर्च ऑथरिटी से पूछा कि हम गणेशजी की पालकी को चर्च के आगे से निकाल सकते हैं क्या? क्योंकि उस समय चर्च में प्रार्थना का समय होता हैं तब चर्च ऑथरिटी ने जवाब में उनसे पूछा कि आप कुछ समय के लिए “गणपतिबप्पा”को चर्च के अन्दर ला सकते हैं क्या ताकि दोनों भगवान आपस में एक दूसरे से मिल सकें ।उसके बाद गणपति बप्पा मोरिया को सुन्दर पालकी सवार कर चर्च के अंदर लाया गया और दो भगवान का अद्भुत मिलन की कहानी संसार में फ़ैल गई हालांकि उसके बाद कुछ अच्छा नहीं हुआ बिशप पादरी को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा .यह अद्भुत नजारा स्पेन में 2017 में हुई थी . जिसकी अद्भुत नजारा इस विडियो में कैद है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!