Thursday, November 14, 2024

आदर्श आचार संहिता के बाद पहली कार्यवाई, 6 लाख 22 हजार नगदी के साथ एक गिरफ्तार

आदर्श आचार संहिता के बाद पहली कार्यवाई, 6 लाख 22 हजार नगदी के साथ एक गिरफ्तार

 

महारानी बस से बैग में ले जा रहा था राशि, चुनाव के मद्देनजर प्रशासन चुस्त

 

चौपारण:- आदर्श आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन की पहली कार्यवाई। आगामी झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आदर्श आचार सहिता के दौरान बुधवार को समय करीब 08.30 बजे चौपारण थाना गेट के सामने अंचल अधिकारी संजय कुमार यादव एंव पु०अ०नि० बिन्देश्वर महतो एंव अन्य बलो के साथ सयुंक्त वाहन चेकिंग के दौरान महारानी बस सं0 बीआर 02 पिसी-0351 में एक व्यक्ति के पास से एक बैग में रखे थैला से कुल नगद राशि कुल 6,22,970/-(छः लाख बाईस हजार नौ सौ सतर रु0) बरामद हुआ। जिसकी जाँच करने पर पकड़ाये व्यक्ति कमलेश प्रसाद शर्मा पिता- गया प्रसाद शर्मा पता-बरन्डी थाना- बाराचट्टी जिला० गया बिहार सही जानकारी एंव कैश से संबधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया । तत्पश्चात वरीय पदाधिकारी एंव एफ० एस० टी० टीम के दण्डाधिकारी प्रदीप कुमार पासवान को सूचित किया गया, जिनके द्वारा विधिवत बरामद राशि की जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया। जप्त राशि एंव पकड़े गये व्यक्ति को अग्रेतर कार्रवाई हेतु एफ० एस० टी० टीम के दण्डाधिकारी को सौंपा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!