ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार , भेजा गया जेल
प्रशासन सतर्क, दो दिनों में दूसरी कार्यवाई
चौपारण:- प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुवे दूसरे दिन भी अवैध कारोबार पर प्रहार किया है। कल 6 लाख नगदी के साथ एक को पकड़ा जबकि गुरुवार को लगभग 1.5 लाख के ब्राउन शुगर के साथ दो को पकड़ा। इस बाबत बताया गया कि पुलिस अधीक्षक हजारीबाग द्वारा गुप्त सूचना मिली की मोटरसाइकिल सं0- जेएच02बीड़ी-1225 से चौपारण थाना अन्तर्गत बालाबांध के पास दो व्यक्ति खडा है जिसके पास ब्राउन सुगर है जो तस्करी करने का योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर त्वरीत कार्रवाई करने हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार विमल के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा बालाबांध मजार के पास पहुँचा तो पुलिस बल को देखकर उक्त मोटरसाइकिल पर सवार दोनो व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से दोनो व्यक्ति को पकड लिया गया । पकडाये व्यक्ति सुरज कुमार पाण्डेय पिता शत्रुधन पाण्डेय सा0- दैहर थानाहजारीबाग – चौपारण जिला, कोहीनुर सिंह पे० स्व०अवध सिंह सा 0- दैहर थानाहजारीबाग चौपारण जिला का विधिवत तलाशी लेने पर इनलोगो के पास से 15.50 ग्राम ब्राउन सुगर पाया गया। जिसे विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया एवं इस संबंध में चौपारण थाना कांड सं0-358/- दिनांक 24 16/10/24 धारा-317) 5/ (3) 521 एवं 0सं0न्या०भा ((c)/22 (c)/29 N.D.P.S. Act अंकित कर पकडाये दोनो व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।