भाजपा प्रत्याशी बनाए गए उज्जवल दास, विधानसभा क्षेत्र के अनेकों मंदिरों में किया पूजा अर्चना
विख्यात मां भद्रकाली मंदिर इटखोरी से प्रारंभ हुआ स्वागत व अभिनंदन,कार्यकर्ताओं व जन-प्रतिनिधियों ने किया भव्य स्वागत
द जोहार टाइम्स
सुजेक सिन्हा
चतरा : भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बीते शनिवार की देर शाम सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से उज्जवल दास पिता सिमरिया विधानसभा के पूर्व विधायक स्वर्गीय उपेंद्र दास को प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा के बाद समर्थकों में एक अलग ही उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है। विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गलियों व चौक-चौराहों में उज्जवल दास को लेकर खुशियों की होड़ मची हुई है, भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों के अलावा अन्य लोगों ने भी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां जाहिर करते नजर आ रहे हैं। रविवार की सुबह उज्जवल दास ने देश प्रदेश में विख्यात मां भद्रकाली मंदिर इटखोरी पहुंच कर सर्वप्रथम मां भद्रकाली की पूजा अर्चना कर विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बलबल व पत्थलगड़ा मुख्यालय स्थित मां चामुंडा सह माता भगवती सहित अनेको मंदिरों में माथा टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया।
पूजा अर्चना के बाद इटखोरी से प्रारंभ हुआ स्वागत व अभिनंदन जो पूरे विधानसभा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। इस दौरान विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अन्य गणमान्य एवं बुद्धिजीवियों से मिलकर चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। क्षेत्र के अनेको प्रमुख चौक चौराहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों के अलावे प्रखंड क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों ने भी बड़ी संख्या में एकत्र होकर उन्हें माला पहनाया और फूलों का गुलदस्ता एवं आतिशबाजियों के साथ भव्य स्वागत किया।
सिमरिया विधानसभा से टिकट मिलने के बाद क्या कहते हैं उज्जवल दास
इसी क्रम में उज्जवल दास ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि भाजपा ने मुझ पर जो भरोसा जताया है इसके लिए मैं पार्टी नेतृत्व और अपने सभी समर्थकों का आभार व्यक्त करता हूं। मेरा उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ चुनाव जीतना ही नहीं, बल्कि अपने क्षेत्र और समाज के हर वर्ग का विकास सुनिश्चित करना है। मैं अपने कार्यों के माध्यम से सभी जनता मालिकों का विश्वास को मजबूत करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि उनके उम्मीद पर खड़ा उतर सकूं। उन्होंने बताया मैं विभिन्न विख्यात व प्रसिद्ध मंदिरों में पूजा अर्चना कर का आशीर्वाद लिया है कि अब पूरी निष्ठा के साथ जनता की सेवा के लिए समर्पित रहूंगा। उन्होंने कहा कई चुनौतियां हैं लेकिन सबके सहयोग व आशीर्वाद प्यार से हम इन सभी चुनौतियों पर विजय प्राप्त अवश्य करेंगे और क्षेत्र में प्रगति और समृद्धि की नई लहर को लेकर आएंगे। श्री दास ने कहा जनता का सहयोग ही मेरी असली ताकत है। और मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि हर वर्ग के हित में मैं दिन रात एक कर काम करूंगा। हालांकि, ऐसा भी सुनने में आता है कि कई लोग तो चुनाव के समय बड़ी कुछ बोलते हैं किंतु यह मैं स्पष्ट कह रहा हूं कि हमारी जो भी कहावत है, अपने पास रख लें अगर मैं इसमें तनिक भी डिगा तो आप जो कहेंगे वह मैं आप सभी जनता मालिकों के बीच मानने को तैयार हूं। उज्जवल दास ने अंत में कहा कि हर परिवार हर गांवों तक विकास की रोशनी पहुंचाना और इसके लिए मैं किसी भी हद से गुजरने के लिए तैयार हूं और रहूंगा। ये सभी मुद्दा मेरी प्राथमिकता में शामिल है।
कार्यक्रम के दौरान में शामिल भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कहा
उक्त कार्यक्रम में शामिल भाजपा के प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने उज्जवल दास के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि पिता के आकस्मिक निधन और फिर भाजपा के लिए पिता के द्वारा अधूरे सपने की आस लिए एक नौजवान भाजपा की सदस्यता लेता है, और तब से ही अब तक बिना रुके बिना थके ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ भाजपा में अपना सर्वसव निछावर करने वाले उज्जवल दास विधानसभा क्षेत्र में विकास की गाथा लिखने को लेकर कई सोच उनके अंदर जागृत है। और तो और उज्जवल दास जो हैं वह कहा जाए तो मृदुभाषी, मिलनसार एवं विनम्रता के प्रतीक हैं, यानी कुशल व्यवहार के व्यक्ति हैं जिसमें ना छल, ना अहम, ना ही कोई लोभ लालच और ना ही इनके मन में किसी को ठेस पहुंचाने जैसा भाषा या व्यवहार है। साफ़ शब्द में कहा जाए तो उज्जवल दास का तेवर विरोधियों पर भी नर्म और फीकी है, और यही स्वभाव विधानसभा क्षेत्र वासियों को भाता है। उक्त कार्यक्रम में इटखोरी, मयूरहंड, पत्थलगड़ा, गिद्धौर, सिमरिया, टंडवा समेत अन्य प्रखंडों के मंडल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री के साथ जिले के कई नेता व काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थें।