चौपारण थाना प्रभारी की बड़ी कार्यवाई, होटल से भारी मात्रा में शराब बरामद
आचारसंहिता में प्रशासन मुस्तैद, लगातार हो रही कार्यवाई
चौपारण:- बुधवार की रात्री में गुप्त सूचना मिली कि चोरदाहा स्थित सिद्धी विनायक होटल में भारी मात्रा में अवैध रुप से तस्करी करने के लिये अंग्रेजी शराब एवं बियर रखा हुआ है। जिसे त्वरीत कार्रवाई करने पर पकडा जा सकता है। इस सूचना को वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी चौपारण के नेतृत्व में पु०अ०नि० सुबिन्द्र राम, स०अ०नि० बादल कुमार महतो एवं सशस्त्र बल के साथ चोरदाहा स्थित सिद्धी विनायक होटल पहुँचा तथा होटल का विधिवत तलाशी लिया, तलाशी के क्रम में होटल के अंदर से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब एवं वियर बरामद किया गया
जिसे विधिवत जप्ती सूची बनाकर जप्त किया तथा होटल मालिक नगीना यादव पिता वैजनाथ यादव सा0- नेवरी करमा थाना- चौपारण जिला- हजारीबाग को गिरफ्तार किया एवं इस संबंध में चौपारण थाना कांड सं0- 366/24 दिनांक- 24/10/24 धारा- 274/275/292 भा0न्या0सं0 एवं 47 (ए) उत्पाद अधिनियम अंकित कर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजी गयी ।
> बरामद सामानों का विवरणी-
1. विभिन्न कम्पनी का अंग्रेजी शराब कुल- 192 पीस
(४ पेटी)
2. बियर कुल- 108 पीस
(१ पेटी)
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम एवं पता-
1. नगीना यादव पिता बैजनाथ यादव ग्राम- नेवरी करमा थाना चौपारण जिला- हजारीबाग ।
छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी-
1. पु०अ०नि० अनुपम प्रकाश थाना प्रभारी चौपारण ।
2. पु०अ०नि० सुबिन्द्र राम चौपारण थाना ।
3. स०अ०नि० बादल कुमार महतो चौपारण थाना ।
4. चौपारण थाना सशस्त्र बल ।