96 बंदी करेंगे छठ पूजा, जेल प्रशासन ने की पूरी तैयारी
बिहार : मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बंद 47 महिला और 49 पुरुष बंदी महापर्व छठ की पूजा करेंगे। खबर है कि लोक आस्था के इस महापर्व को लेकर बंदियों में इतनी ज्यादा आस्था है कि जेल में बंद दूसरे समुदाय के बंदी भी इस बार छठ कर रहे हैं। छठ व्रतियों की सेवा में जेल प्रशासन पूरी तरह से जुटा है। जेल के अंदर पोखर को चारों तरफ रंग रोगन कर सजाया गया है। छठ व्रतियों के लिये नये वस्त्र से लेकर पूजा पाठ करने का सारा सामान दिया जा रहा है। जेल अधीक्षक बृजेश सिंह मेहता ने मीडिया को बताया कि इस बार जेल के अंदर महिलाओं से अधिक पुरुष बंदी लोक आस्था का महापर्व छठ कर रहे हैं। इसमें तीन मुस्लिम और एक सिख धर्म के मानने वाले भी शामिल है। साफ सफाई से लेकर पूरी तैयारी हो गई है।