Wednesday, December 4, 2024

‍पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की 10 बाइक बरामद

‍पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चोरी की 10 बाइक बरामद

 

जंगल क्षेत्र में अवैध कार्यों में प्रयोग किया जाता है चोरी की बाइक

 

 

चौपारण पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, विभिन्न जगहों से चोरी हुई 10 बाइक किया बरामद। दिनांक- 02-12-24 को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम परसातरी में मुन्ना यादव के घर पर संदिग्ध अवस्था में 10-12 की संख्या में मोटरसाइकिल खडा है जो चोरी का हो सकता है। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही के दिशा निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया जिसका नेतृत्व थाना प्रभारी चौपारण के द्वारा किया गया तथा ग्राम परसातरी में छापामारी की गयी। छापामारी के क्रम में मुन्ना यादव के घर से 10 मोटरसाइकिल बरामद किया गया जो कि बिना नम्बर का है। मुन्ना यादव के ही घर पर मोटरसाइकिल मरम्मती का एक गैरेज भी है। गैरेज के मालिक के भी संलिप्ता के बिन्दु पर जाँच की जा रही है। जानकारी प्राप्त हुई कि इन मोटरसाइकिल का उपयोग अवैध महुआ शराब ढोने में किया जाता है। सत्यापन के क्रम में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों का नाम आया है जिस पर अनुसंधान किया जा रहा है। इस संबंध में चौपारण थाना में कांड दर्ज कर लिया गया है तथा अनुसंधान किया जा रहा है।

 

बरामद सामानो की विवरणी:-

 

(1) बिना नम्बर का होंडा एस०पी० शाईन मोटरसाइकिल जिसका चेचिस न0- ME4JC739LJT008766 इंजन न० JC73E2223858

 

(2) बिना नम्बर का अपाची मोटरसाइकिल जिसका चेचिस न0- MD634AE87M2H05146 इंजन न0-

 

AE8HM2X04810

 

(3) बिना नम्बर का टी०भी०एस० रेडान मोटरसाइकिल जिसका चेचिस न0- MD625BK29L3H03552 इंजन न0- BK2HL3305465

 

(4) बिना नम्बर का स्पेलण्डर प्लस मोटरसाइकिल जिसका चेचिस न० एवं इंजन न० घिसा हुआ

 

(5) बिना नम्बर का ग्लैमर मोटरसाइकिल जिसका इंजन न0-07KASM20629 तथा चेचिन न0 घिसा हुआ

 

(6) बिना नम्बर का ग्लैमर मोटरसाइकिल जिसका चेचिस न0- MBLJAS015J9D01322 इंजन न0-JA06EGJ9D01395

 

(7) बिना नम्बर का बजाज प्लसर मोटरसाइकिल जिसका चेचिस न0-MD2B54DX0NCE12205 इंजन न0-

 

PDXCNF76939

 

(8) बिना नम्बर का ग्लैमर मोटरसाइकिल जिसका चेचिस न0- MBLJA06APFGK01226 इंजन न0- JA06ELFGK01247

 

(9) बिना नम्बर का स्पेलण्डर प्लस मोटरसाइकिल जिसका चेचिस न०- घिसा हुआ तथा इंजन न0-HA10ELDHK76842

 

(10) बिना नम्बर का ग्लैमर मोटरसाइकिल जिसका चेचिस न0- MBLJA06EP9GF00423, इंजन न0-JA06EJDGG19984

 

छापामारी दलः-

 

1. पु०अ०नि० अनुपम प्रकाश थाना प्रभारी चौपारण।

 

2. पु०अ०नि० श्रवण कुमार पासवान चौपारण थाना ।

 

3. स०अ०नि० बादल कुमार महतो चौपारण थाना ।

 

4. हवलदार गोपाल प्रसाद सिंह चौपारण थाना।

 

5. आरक्षी अश्विनी कुमार उपाध्याय चौपारण थाना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!