Wednesday, January 8, 2025

उचक्के ने महिला के हाथों से मोबाइल छीनकर हुआ फरार ,सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

उचक्के ने महिला के हाथों से मोबाइल छीनकर हुआ फरार ,सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद

 

बड़कागांव स्थित हजारीबाग रोड के पास संचालित दीपक बेकरी दुकान के समीप रोड किनारे मोबाइल से बात कर रहे महिला के हाथों से एक उचक्के ने मोबाइल छीनकर बाइक से फरार हो गया। यह घटना बुधवार लगभग ढाई बजे की है। पीड़िता रीना पासवान ग्राम महुदी निवासी ने बताया कि हम रोड किनारे मोबाइल से बात कर रहे थे इसी दरमियान काला रंग पल्सर मोटरसाइकिल से एक लड़का आया और मोबाइल छीन कर भाग गया। उचक्के का बाइक से भागते हुए दृश्य सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया ।मामले को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है उचक्के को पकड़ने का प्रयास हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!