बरही में बैंक अधिकारियो ने जप्त मकान को उसके मालिक क़ो किया वापस
मदद के लिए जीतेन्द्र के बड़े भाई कपिल केसरी आए सामने
बरही (हजारीबाग): झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक ने होम लोन के डिफाल्टर जितेंद्र प्रसाद केसरी के जप्त मकान क़ो शनिवार क़ो उसे वापस कर दिया। बैंक ने मकान 18 दिसंबर क़ो जप्त करके सील कर दिया था। शनिवार क़ो होम लोन के कुल बकाये बड़ी राशि डिफाल्टर जीतेन्द्र के बड़े भाई कपिल प्रसाद केसरी ने अपने स्तर से बैंक क़ो चुकता कर दिया। इसके बाद ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक एमसी पॉल ने सील हटा कर मकान की चाभी जीतेन्द्र प्रसाद केसरी क़ो सौप दिया। मोके पर बरही शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार, वरीय प्रबंधक संतोष कुमार, एन पी ए प्रबंधक आशुतोष कुमार, रिकवरी एजेंसी के जोनल प्रबंधक उमेश कुमार सिंह मौजूद थे। मुसीबत में पड़े जीतेन्द्र के बड़े भाई कपिल केसरी ने जो मदद की उसकी सराहना हो रही है। बरही में इस मदद की चर्चा जोरों पर है, लोगों ने कहा कि मुसीबत में बड़े भाई ने जो मदद किया वह काफी दिनों तक याद किया जाएगा।