Wednesday, January 8, 2025

वन विभाग ने अवैध लादे एक ट्रैक्टर को किया जब्त 

वन विभाग ने अवैध लादे एक ट्रैक्टर को किया जब्त 

 

बड़कागांव। हजारीबाग पश्चिमी प्रमंडल के पदाधिकारी निर्देशानुसार गुप्त सूचना के आधार पर बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत नापोखुर्द पंचायत क्षेत्र से बड़कागांव वन विभाग के टीम ने ने अवैध कोयला लदा हरा रंग का एक जोन डियर ट्रैक्टर जब्त करके बड़कागांव ब्लॉक मोड़ स्थित वन विभाग मिश्रामागार लाया गया। हजारीबाग पश्चिमी सहायक वन संरक्षक अविनाश कुमार परमार से पूछे जाने पर कहा कि अवैध कोयला लदा एक ट्रैक्टर जब्त करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है। तथा वन विभाग के द्वारा अवैध कोयला के विरुद्ध निरंतर करवाई जारी है और आगे भी जारी रहेगा। वहीं ट्रैक्टर पकड़े जाने से कोयला माफिया में हड़कंप मची हुई है। बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत अवैध कोयला का कारोबार इंदिरा,लुरूंगा,खपिया,चानो गोंदलपुरा,राउतपारा,अंबा झरना,रूदी,चेलगंदाग में जंगलो अवैध कोयला संचालित है, तथा पोटंगा पंचायत के असवा-तिलैया में सीसीएल के द्वारा बिरसा परियोजना के खदानों का कोयला अवैध तरीके से बिहार के मंडी डेहरी ट्रैकों के माध्यम से धुलाई किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

आपकी राय
न्यू अपडेट
राशिफल
लाइव स्कोर
आज का मौसम

RELATED NEWS

error: Content is protected !!